नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ कानून को ऐसा बनाया कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ऐसी-तैसी कर दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कुरीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है. कांग्रेस ने 2013 में वक्फ कानून में संशोधन किए. कांग्रेस ने वक्फ को संविधान से ऊपर किया. कांग्रेस ने कट्टरपंथियों को खुश किया. कांग्रेस ने वोटबैंक को खुश करने के लिए आनन-फानन में संशोधन किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved