नई दिल्ली । सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के खिलाफ (Against SEBI Chairman Madhabi Puri Buch) कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए (Congress made serious Allegations) ।
कांग्रेस ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सेबी की सदस्य रहते हुए भी आईसीआईसीआई बैंक से 16 करोड़ 80 लाख रुपये की तनख्वाह ली थी । यह आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगाए गए हैं, जिन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “सेबी की भूमिका शेयर बाजार को विनियमित करना है, जहां हम सभी अपना पैसा लगाते हैं। इसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। सेबी के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ? यह कैबिनेट, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नियुक्ति समिति है। सेबी के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए इस समिति में दो सदस्य हैं…जब वह (सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच) आईसीआईसीआई बैंक से 16 करोड़ 80 लाख रुपये की नियमित आय ले रही थीं। आप सेबी की पूर्णकालिक सदस्य भी हैं। आप आईसीआईसीआई से वेतन क्यों ले रही थीं ?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved