जबलपुर (Jabalpur)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने चुनावी साल में महिला वोटर्स को साधने के लिए बड़ा दांव चला. ‘लाडली बहना योजना’ के तहत हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया गया और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. हालांकि, अब कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath ) इस योजना को टक्कर देने के लिए ‘नारी सम्मान योजना’ (‘Women’s Honor Scheme’) लेकर आए हैं, जिसमें महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमत भी केवल 500 रुपये होगी.
कमलनाथ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि नारी सम्मान योजना को 9 मई से लागू किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर और हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए फॉर्म भरे जाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि उनके कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर फॉर्म भरवाएंगे.
सरकार बनने पर महिलाएं होंगी लाभान्वित
कमलनाथ का दावा है कि जह उनकी सरकार बनेगी तो उनका पास ये फॉर्म दर्ज रहेंगे. कांग्रेस इस योजना को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 मई को छिंदवाड़ा जिले के परासिया से इस योजना को लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही महिलाओं को योजना का लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. कमलनाथ ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है, ‘कांग्रेस पार्टी ने नारी शक्ति और नारी समृद्धि के लिए हमेशा मजबूत कदम उठाए हैं. हमने प्रदेश की बेटियों को हमेशा उनका हक दिलाया है. बहनों,आपको सशक्त और समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ हम नारी सम्मान योजना ला रहे हैं.नारी सम्मान योजना के लिए पंजीयन कार्य 9 मई 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है.’
कमलनाथ ने आगे कहा, ‘मैं प्रदेश की बहन-बेटियों से अपील करता हूं कि इस योजना के तहत पंजीयन अवश्य कराएं और महिला सशक्तिकरण की हमारी कोशिश को बल दें, शक्ति दें. मैं मध्य प्रदेश को नारी हित और नारी सुरक्षा में देश का प्रथम राज्य बनाने के संकल्प के साथ आप सभी से सहयोग और समर्थन की अपील करता हूं.’
फॉर्म में लिखी गई ये बात
योजना के लिए प्रिंटेड फॉर्म में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की तरफ से लिखा गया है कि वे महिलाओं को 1500 रुपये महीना और 500 रुपये में सिलेंडर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. विधानसभा क्षेत्रवार फॉर्म बनाए गए हैं. पार्टी का कहना है कि सरकार बनते ही यह योजना लागू हो जाएगी. इसमें आयु से जुड़ी कोई शर्त नहीं होगी. सिर्फ सालाना आय से जुड़ा नियम लागू होगा, जिसका खुलासा 9 मई को कमलनाथ छिंदवाड़ा के कार्यक्रम में करेंगे.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की 23 से 60 साल तक की विवाहित महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ शुरू की है, लेकिन कमलनाथ का कहना है कि उनकी ‘नारी सम्मान योजना’ में किसी भी तरह की शर्त नहीं होगी. सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ एक समान मिलेगा. बीजेपी की योजना का लाभ अगले महीनें की दस तारीख (10 जून) से मिलने लगेगा जबकि कांग्रेस की योजना नवम्बर 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार बनने पर अमल में आएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved