भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में कांग्रेस (Congress) को इतनी करारी शिकस्त मिली कि 29 में से 25 सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा (BJP) उम्मीदवार एक लाख (one lakh) से भी अधिक वोटों (Vote) से विजयी घोषित किए गए हैं। इनमें इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी सर्वाधिक 11 लाख 75 हजार 92 मतों से जीते हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रहे, जो 8 लाख 21 हजार 408 मतों से विजयी घोषित किए गए। वहीं तीसरे नंबर पर खजुराहो से विष्णुदत्त शर्मा रहे, जो 5 लाख 41 हजार 203 मतों से विजयी घोषित किए गए।
इसी तरह गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, भोपाल से आलोक शर्मा, मंदसौर से सुधीर गुप्ता भाजपा के उन प्रत्याशियों में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को 4 से 5 लाख मतों के अंतर से हराया। वहीं जबलपुर से आशीष दुबे, सागर से लता वानखेड़े, होशंगाबाद से दर्शनसिंह चौधरी, देवास से महेंद्रसिंह सोलंकी, दमोह से राहुलसिंह लोधी और टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार का जीत का अंतर 4 से 5 लाख के बीच रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved