img-fluid

कांग्रेस की सूची गुटबाजी में फंसी, सर्वे को ताक पर रखकर कोटे से मांगे टिकट

October 05, 2023

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से नाराज होकर बाहर निकल गए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

इंदौर। कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवारों की सूची नवरात्रि में घोषित होने की बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की सूची गुटबाजी में फंसी नजर आ रही है। कमलनाथ (Kamalnath) के सर्वे को भी दरकिनार कर कुछ बड़े नेताओं ने अपने नाम सूची में फंसा दिए हैं, जिसके कारण निर्णय नहीं हो पा रहा है। खबर तो यह भी है कि कमलनाथ सर्वे के अनुसार टिकट न दिए जाने से नाराज होकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से उठकर चले गए।


3 अक्टूबर को दिल्ली में कांगे्रस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक थी, जिसमें कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्रसिंह (Bhanwar Jitendra Singh) के साथ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह (Kamalnath, Rajya Sabha member Digvijay Singh) और स्क्रीनिंग कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक में करीब 150 से ज्यादा सीटों पर सहमति बनने की बात कही जा रही है। कल इंदौर आए महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले में कहा था कि जनआक्रोश यात्रा समाप्त होने के बाद सूची घोषित की जाएगी, लेकिन कहा जा रहा है कि सूची को लेकर ही कमेटी के सदस्यों में एक राय नहीं बन पाई है। कमलनाथ द्वारा करवाए गए सर्वे से उलट कुछ वरिष्ठ नेता अपने समर्थकों को टिकट दिलाना चाहते हैं और उन्होंने चर्चा के समय इन नामों को लेकर आपत्ति ली। इस पर बैठक में गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई थी। कहा तो यह भी जा रहा है कि इससे नाराज होकर कमलनाथ बैठक से उठकर चले गए। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जीतू पटवारी के शामिल होने से भी कमलनाथ नाराज बताए गए।

नाथ और दिग्गी में तालमेल नहीं

अभी तक कांग्रेस की मजबूती को लेकर साथ-साथ चल रहे कमलनाथ और दिग्विजयसिंह में सूची को लेकर तालमेल नहीं बनने की बात भी सामने आ रही है। अंदर से जो खबरें बाहर निकलकर आई हैं, उसमें दिग्विजयसिंह के कुछ नामों पर कमलनाथ को आपत्ति है और वे उन्हें टिकट नहीं देना चाहते, लेकिन दिग्गी अड़ गए। हालांकि अब बैठक के अगले दौर भी होने वाले हैं और सूची जल्दी घोषित करने की बात कही जा रही है। जीत की गारंटी देना होगीअपने समर्थकों को टिकट दिलाने की बात करने वाले नेताओं को कमलनाथ ने चैलेंज किया है कि वे जिसको टिकट दिलाएं, उसके जीतने की गारंटी भी दें।

Share:

Asian Games: दीपिका-हरिंदर ने स्क्वॉश में किया कमाल, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Thu Oct 5 , 2023
नई दिल्ली: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया है. स्क्वॉश में भारत को मिक्स्ड डब्ल्स में गोल्ड मेडल मिला है. ये मेडल भारत को दिलाया है दीपिक पल्लीकल और हरिदंर पाल सिंह की जोड़ी ने. इस जोड़ीने फाइनल में मलेशिया को मात दे ये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved