img-fluid

डॉ. गोविंद सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक 21 मई को, विधायकों को दी जाएगी जिम्मेदारी

May 03, 2022


भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक 21 मई को आयोजित होगी। इसमें विधायकों को चुनाव को लेकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस में पूर्व मंत्रियों को चुनाव की अलग-अलग जिम्मेदारी देने के बाद अब विधायकों को उनके क्षेत्र के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पार्टी के नेताओं के अनुसार बैठक में विधायकों को अपने क्षेत्र के अलावा कम अंतर से हारने वाली सीटों की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा चर्चा यह भी है कि बैठक में डॉ. गोविंद सिंह की विधानसभा में मदद के लिए वरिष्ठ विधायकों की एक समिति का गठन भी किया जा सकता है। इसमें मुख्य सचेतक के नाम पर भी चर्चा होगी।


बिजली कटौती पर कांग्रेस का हल्ला बोल
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ बिजली कटौती पर प्रदेश भर में आंदोलन करेगी। इसमें कांग्रेस तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी। इस संबंध में सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। ग्रामीण इलाकों में 10 घंटे तक बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों को तारीख तय करने के लिए कहा है।

Share:

जोधपुर में पत्थरबाजी, खरगोन में कर्फ्यू, देश भर में ईद पर मुस्तैद है प्रशासन; समझें कहां क्या हालात

Tue May 3 , 2022
नई दिल्ली। ईद के मौके पर जोधपुर में धार्मिक झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर पत्थरबाजी हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भी पत्थरबाजी की खबर है। वहीं मध्य प्रदेश के खरगोन में घरों में ही नमाज पढ़ी गई और सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। ईद के साथ ही अक्षय तृतीया और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved