• img-fluid

    आज शाम 7 बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, उपचुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

  • July 19, 2020


    भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव के बीच प्रदेश की राजनीति में पल-पल हो रहे बदलाव एवं एक एक कर कांग्रेस से टूट रहे विधायकों को लेकर चिंतित पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज रविवार शाम 7:00 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के सभी विधायक इस बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है के विधायक दल के बैठक में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी।
    रविवार शाम 7:00 बजे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ ने अपने निवास स्थान पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में 26 सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर रणनीति तय करेगी। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ विधायकों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही विधायकों की नाराजगी पर भी उनसे बात करेंगे। बता दे कि विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के 90 विधायक मौजूद रहेंगे।
    दरअसल, कांग्रेस के विधायक धीरे धीरे कर पार्टी से इस्तीफा देते हुए बाहर हो रहे हैं। वहीं प्रदेश में यह भी अटकलें तेज है कि कांग्रेस के 10 से 15 विधायक और पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। वहीं चर्चा ये भी तेज है कि बीजेपी प्रदेश में 35 सीटों पर उपचुनाव चाहती है जिसके लिए वह कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने विधायकों से चर्चा कर निर्णय लिया है। इसके साथ ही कांग्रेस पूरी तरह से अपने कुनबे के सभी विधायकों को साधने की कोशिश में लगी हुई है, जहां पार्टी से नाराज विधायकों से बात कर कमलनाथ उनकी परेशानी जानने की भी कोशिश करेंगे। अब देखना दिलचस्प है कि विधायक दल की बैठक में आगामी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति क्या होती है।

    Share:

    अब 4 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा आएगा आपका बिजली का बिल

    Sun Jul 19 , 2020
    प्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी ने बढ़ाई फ्यूल कॉस्ट भोपाल। प्रदेश में जुलाई का बिल चार पैसे प्रति यूनिट बढ़ा हुआ आएगा। जुलाई माह की शुरुआत में मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी ने फ्यूल कॉस्ट बढ़ा दी थी। यह कॉस्ट चार पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। इस लिहाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved