नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान में मुख्यंमत्री अशोक गहलोत सोमवार को डेप्युटी सीएम सचिन पायलट की बगावत से अपनी कुर्सी बचा ले गए। जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर भारी सस्पेंस के बीच हुई बैठक में गहलोत बहुत से ज्यादा विधायकों की परेड कराने में सफल रहे। विक्ट्री निशान के जरिए गहलोत ने इसे मीडिया के सामने जाहिर किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में गहलोत खेमे में माने जा रहे एक दर्जन विधायकों समेत 107 विधायक मौजूद रहे। हालांकि, बैठक में पालयट समेत कम से कम 19 विधायक नदारद रहे जो बताता है कि संकट अभी खत्म नहीं हुआ। इस बीच, बैठक के बाद तीन बसों में विधायकों को होटल में ले जाया गया है। बैठक के बाद निकले विधायक विक्ट्री साइन दिखाते हुए रवाना हुए हैं।
बैठक के बाद जिस तरह से सभी विधायकों को होटल में सुरक्षित कर लिया गया है, उससे भी साफ है कि फिलहाल तो गहलोत की कुर्सी तो बच गई है, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है। राजस्थान में सरकार बचने पर भी यूपी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी जिस तरह से विप का उल्लंघन करने वाले पायलट को मनाने में जुटी हैं, उससे भी साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस इस संकट का स्थायी समाधान करना चाहती है।
क्या होगा अगर 19 विधायकों ने इस्तीफा दिया?
वैसे तो सचिन पायलट कैंप 25 से 30 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है। लेकिन सोमवार दोपहर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इतने तो नहीं लेकिन कम से कम 19 एमएलए शामिल नहीं हुए। अगर मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान कांग्रेस में भी ‘बागी’ विधायक इस्तीफा देते हैं तो विधानसभा की स्ट्रेंथ 200 से घटकर 181 हो जाएगी। ऐसे में बहुमत के लिए कम से कम 91 सीटों की जरूरत होगी।
बीजेपी के पास 72 सीटें हैं और 3 सीटें उसकी सहयोगी आरएलपी के पास 3 सीटें हैं। ऐसी सूरत में गहलोत निर्दलीयों और छोटे दलों की मदद से गहलोत अपनी सरकार आसानी से बचा सकेंगे। एमपी की तरह बीजेपी राजस्थान में तभी सरकार बना पाएगी जब कम से कम 25-30 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के साथ उसे निर्दलीय और छोटे दलों को भी साधने में कामयाबी मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved