img-fluid

कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए तो कांग्रेस विधायक ने किया शीर्षासन

September 08, 2020

  • किसानों से ज्ञापन लिए बिना ही लौटे अफसर

श्यापुर/भोपाल। चंबल के तीन जिले भिंड, मुरैना और श्योपुर को जोडऩे वाले अटल प्रोगे्रस-वे में जमीन देने वाले किसानों का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। जब कलेक्टर ज्ञापन लेने के लिए बाहर नहीं आए तो विधायक ने कलेक्ट्रैट परिसर में ही शीर्षासन और किसानों ने अद्र्धनग्न होकर विरोध दर्ज कराया। विधायक क्षेत्र के किसानों के साथ कलेक्टर के पास पहुंचे थे।
अटल प्रोग्रेस.वे किसान संघर्ष समिति के बैनरतले करीब एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बीच अर्धनग्न हालत में विरोध स्वरुप कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने शीर्षासन भी किया और भाजपा सरकार व प्रशासन को जमकर आड़े हाथों लिया। यहां कलेक्टर के न आने से नाराज होकर किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के 1 घंटे बाद जब कलेक्टर आए तो उनके खिलाफ हो रही नारेबाजी से नाराज हो गए और फिर वह वापस लौट गए। इसके बाद उन्होंने किसानों का ज्ञापन ही नहीं लिया।

Share:

Coronavirus: डिसइंफेक्शन टनल्स पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया बैन

Tue Sep 8 , 2020
New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पूछा कि कोविड-19 के मद्देनजर डिसइंफेक्टेंट टनल्स के इस्तेमाल पर रोक क्यों लगाई गई है जबकि यह शारीरिक मानसिक तौर पर नुकसान पहुंचाता है. जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आर. सतीश रेड्डी जस्टिस एम. आर. शाह की बेंच को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि कोविड-19 मैनेजमेंट के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved