अगरतला (Agartala)। हाल ही में संपन्न हुए त्रिपुरा चुनाव (Tripura Election) बाद हिंसा की घटनाओं की जानकारी लेने पहुंचे कांग्रेस और वाम दलों (Congress and Left parties) के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल (delegation) पर हमला हुआ है, जिसमें एक प्रतिनिधिमंडल के नेताओं पर पथराव सहित कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं।
जानकारी के लिए अनुसार सेपाहीजाला जिला में उनपर भी हमले की सूचना मिल रही है। पुलिस ने कहा है कि टीम पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था। असम से आने वाले कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने दावा किया कि वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे और उनपर पथराव किया।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे तीन-चार वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने कुछ नहीं किया। इस घटना से लगा कि त्रिपुरा में कानून का कोई शासन नहीं है। वहीं सहायक महानिरीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) ज्योतिष्मान दास चौधरी ने बताया कि नेहलचंद्रनगर में हुए हमले में आठ सदस्यीय टीम में से कोई भी घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सांसदों, विधायकों और वाम दलों के स्थानीय नेताओं और कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बिशालगढ़ के नेहलचंद्रनगर का दौरा किया। इसकी पहले जानकारी नहीं दी गई थी। इस दौरान नारेबाजी की गई और कुछ बदमाशों ने उनके वाहनों पर हमला कर दिया।
Steadfast commitment to Congress ideology and values. Very hard-working & dedicated MP. Did much to make Bharat Jodo Yatra a huge success in Karnataka. The sudden demise is so very saddening. https://t.co/IyzWbp1M6Q
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 11, 2023
उन्होंने कहा कि पुलिस एस्कॉर्ट टीम ने तुरंत इसका जवाब दिया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दो-तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
आपको बता दें कि इस घटना में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
A delegation of Congress leaders was attacked by BJP goons today in Bishalgarh & Mohanpur in Tripura. Police accompanying the delegation did NOTHING. And tomorrow BJP is having a victory rally there. Victory of party-sponsored violence. pic.twitter.com/gZfBm4qEWB
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 10, 2023
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल पर आज त्रिपुरा के विशालगढ़ और मोहनपुर में भाजपा के गुंडों ने हमला किया। प्रतिनिधिमंडल के साथ जा रही पुलिस ने कुछ नहीं किया। कल वहां बीजेपी की विजय रैली हो रही है। यह पार्टी प्रायोजित हिंसा की जीत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved