भोपाल। ग्वालियर चंबल में टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है। डबरा सीट से टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के सत्यप्रकाशी ने टिकट वितरण में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। इससे पहले भांडेर सीट पर फूल सिंह बरैया को टिकट मिलने पर पूर्वमंत्री महेंद्र बौद्ध नाराजगी जता चुके हैं। कांग्रेस के आला नेताओं का कहना है कि असंतुष्टों को मना लिया जाएगा।
डबरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की दावेदार सत्यप्रकाशी ने टिकट वितरण में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। सत्यप्रकाशी ने कहा कि सर्वे में मेरा नाम एक नंबर पर था, लेकिन टिकट सुरेश राजे को दिया गया। सत्यप्रकाशी का आरोप है कि डबरा में सर्वे के बाद पैनल में एक नम्बर पर उनका नाम था वहीं दूसरे नम्बर पर वृंदावन कोरी और तीसरे नम्बर पर कमल राजे का नाम था, लेकिन हैरानी है कि सुरेश राजे का नाम पैनल तक में नहीं था, ऐसे में उनको टिकिट मिलना गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। सत्यप्रकाशी ने कहा कि सुरेश राजे मंत्री इमरती देवी के रिश्तेदार हैं, एक बार विधानसभा और दो बार नगर पालिका चुनाव हारने के बाद भी सुरेश को टिकिट कैसे मिला।
सत्यप्रकाशी बड़ा दलित चेहरा
गौरतलब है कि सत्यप्रकाशी परसेडिया डबरा में बड़ा दलित चेहरा हैं। बसपा से डाबरा नगर पालिका अध्यक्ष रह चुकी सत्यप्रकाशी ने 2 महीने पहले बसपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पूर्वमंत्री डॉ. गोविंद सिंह के जरिए कांग्रेस में आई सत्यप्रकाशी को कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई थी। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का रामनिवास रावत का कहना है कि कांग्रेस में टिकट के लिए इस बार दावेदार ज्यादा हैं। रामनिवास ने कहा कि टिकट वितरण के बाद आ रहे असंतोष को दूर करेंगे, असंतुष्टों की बड़े नेताओं से मुलाकात कराएंगे। कुछ सीटों पर 20-25 दावेदारों के नाम थे, लेकिन इनमें से एक को ही टिकट मिलता है। असंतुष्टों को पार्टी में सम्मानजनक स्थान मिलेगा। सभी को मना लिया जाएगा।
महेंद्र बौद्ध ने कहा था मेरे साथ अन्याय हो रहा है
उधर भांडेर सीट से दावेदार पूर्वमंत्री महेंद्र बोध भी टिकट न मिलने से नाराज हैं। कांग्रेस ने भांडेर सीट से हाल ही में शामिल हुए फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है, जिसके बाद महेंद्र बौद्ध ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में नाराजगी जताई थी। बौद्ध ने कहा था कि साहब मेरे साथ लगातार अन्याय हो रहा है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अब तक 6 बार टिकट कट चुका है। 50 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। भांडेर से जिन्हें टिकट दिया गया है, जो तिलक, तराजू और तलवार का नारा देकर लोगों को जातिगत रूप से बांटने का काम करते हैं, लेकिन हम यह नहीं चलने देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved