भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पीसी शर्मा ने हाल में ग्वालियर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कई कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की थी।
पीसी शर्मा की रिपोर्ट शुक्रवार शाम पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उनको चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीसी शर्मा को चिरायु हॉस्पिटल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और स्वस्थ्य हैं। चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद उन्होंने बयान जारी कर कहा कि उनका इलाज चल रहा है और वे स्वस्थ्य हैं। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं। वे अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें और क्वॉरंटीन हो जाएं।
कई नेता और विधायक संक्रमित
मध्यप्रदेश में कई नेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री अरविंद भदौरिया, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, धार विधायक नीता वर्मा, पूर्व विधायक जितेंद्र डागा, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, इंदौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
भोपाल में आज 168 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
राजधानी में लॉकडाउन के 8 वें दिन 168 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी शामिल हैं। आज जो नए संक्रमित मिले हैं उनमें भाजपा कार्यालय से 1 पच्चीस साल के युवक, 74 बंगला क्षेत्र के स्वामी गंगानगर से 2, साईं रेसीडेंसी बैरागढ़ से 3, अरेरा कॉलोनी से 5, नीम वाली गली जिंसी चौराहा से 2, ओम नगर लालघाटी से 6, दाऊद अहमद गली फतेहगढ़ से एक ही परिवार के 5 लोग, नगर निगम दशहरा मैदान से दो, एम्स से 1, जेपी हॉस्पिटल से एक, शिवाजीनगर से एक ही परिवार के 6 लोग, गांधी मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के एक डॉक्टर, मैनिट कैम्पस से 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजधानी में अब तक 6647 मरीज मिल हैं। इनमें से 3963 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में कुल 2508 एक्टिव केस हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved