• img-fluid

    कांग्रेस नेता का केंद्र पर बड़ा आरोप, कहा- भारत जोड़ो यात्रा में राहुल से बात करने वालों से IB’ पूछताछ कर रही

  • December 26, 2022

    नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने केंद्र सरकार पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा (Bhaarat jodo yaatra) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बातचीत करने वाले लोगों से इंटेलिजेंश ब्यारो (IB) पूछताछ कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि राहुल गांधी की इस यात्रा से केंद्र की भाजपा सरकार बुरी तरह से घबरा गई है.

    रविवार को ट्वीट कर जयराम रमेश ने कहा, ‘IB ऐसे कई लोगों से पूछताछ कर रही है,जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत की थी. जासूस हर तरह के सवाल पूछ रहे हैं और उन्हें सौंपे गए ज्ञापन की कॉपी भी चाहते हैं. यात्रा के बारे में कुछ भी गोपनीय नहीं है, लेकिन स्पष्ट रूप से मोदी और शाह (G2) घबराए हुए हैं!

    बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लालकिले से संबोधन के दौरान सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा था, ‘पीएम और बीजेपी (PM and BJP) ने मेरी छवी खराब करने में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए, लेकिन मैंने एक शब्द नहीं बोला. ना सफाई दी. एकदम चुप रहा. मैंने सोचा कि चलो देखता हूं कि कितना दम है.’


    उन्होंने आगे कहा था ‘वॉटसएप (‘Whatsapp), फेसबुक पर चलाया. पूरे देश में दुष्प्रचार किया. अब एक महीने में मैंने सच्चाई दिखा दी. सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है. कहीं ना कहीं से सच्चाई बाहर आ जाती है. नफरत और डर से देश को नुकसान हो रहा है. इसलिए हमने ये यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की है. अब हम श्रीनगर में तिरंगा लहराएंगे.’

    राहुल ने आगे कहा था कि बीजेपी वाले हिंदू धर्म (Hindu Religion) की बात करते हैं. मैं पूछना चाहता हूं- हिंदू धर्म में कहां लिखा है- गरीब और कमजोर लोगों को मारना चाहिए. हिंदू धर्म कहता है कि डरो मत. ये लोग पूरे देश में 24 घंटे डर फैलाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें शर्ट और सेलफोन, जूतों के नीचे मेड इन इंडिया लिखना है. हमें वो दिन देखना है, जब कोई चीन में जाकर देखे कि मेड इन नई दिल्ली इंडिया. ये हम करके दिखा देंगे. ये देश इसे पूरा सकता है.

    सुबह राम के दर्शन, दोपहर को दरगाह पर माथा टेका
    24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा ने सुबह करीब 6 बजे बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश किया था. इस यात्रा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए थे. राहुल ने सुबह राम दरबार के दर्शन किए तो दोपहर में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर जाकर माथा टेका और दुआ मांगी थी. यात्रा मथुरा रोड, इंडिया गेट और आईटीओ से होते हुए लालकिला पहुंची थी, जहां राहुल ने लोगों को संबोधित किया था.

    Share:

    MP विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, तो कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी, ये है दोनों पार्टियों का प्लान

    Mon Dec 26 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए एक साल से कम का वक्त बचा है. यही कारण है कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं. दोनों ही दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं. अभी हाल में हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved