• img-fluid

    कांग्रेस नेता विवेक यादव ने शिप्रा की गंदगी दूर करने के लिए मंत्रोच्चार से किया पूजन

  • May 28, 2023

    उज्जैन। शिप्रा नदी में मिल रहे गंदे नालों और सीवेज के पानी से नदी की शुद्धता पूरी तरह से नष्ट हो गई है और पानी आचमन योग्य भी नहीं है। शिप्रा की अशुद्धता दूर करने के लिए कांग्रेस नेता विवेक यादव ने शिप्रा मैया की दुर्दशा हेतु जिम्मेदारों को सद्बुद्धि देने हेतु रामघाट पर यज्ञ व पूजन किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि शिप्रा नदी की स्वछता को लेकर ऐसा कोई चुनाव नहीं निकला होगा जिसमें नदी की स्वच्छता व निरंतर प्रवाहमान बनाने का वादा भाजपा नहीं किया हो। करोड़ों रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए पर माँ शिप्रा आज भी इन निर्लज्जों की निर्लज्जता पर आंसू बहा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही इनकी अकर्मण्यता से सीवेज का अत्यधिक गन्दा पानी नदी में मिल गया ओर जिम्मेदार सिर्फ खींसे निपोरते रह गए। इस पर भी बड़ी बेशर्मी यह कि विधायक और शासन में मंत्री मोहन यादव शिप्रा तीर्थ परिक्रमा कर रहे हैं।


    यदि माँ शिप्रा और इनके प्रति आस्था है तो शुद्ध करो यात्रा निकालो। भिड़ जाओ अपनी ही सरकार से, परिक्रमा की नोटंकी से शिप्रा का आँचल साफ नही होने वाला। मंत्री सहित पूरी भाजपा को सदबुद्धि देने और कुछ दिन पहले पानी मे मिली गंदगी से शुद्धिकरण हेतु यज्ञ किया गया। विवेक यादव ने कहा कांग्रेस की सरकार बनते ही जैसे पूर्व में महाकल के लिए 300 करोड़ की योजना दी थी वैसे इस बार शिप्रा नदी के लिए वृहद योजना बना कर सुदृढ़ काम किया जाएगा। इस अवसर पर संत समाज, तीर्थ पुरोहित जन के साथ ही गोविंद त्रिवेदी, पुरुषोत्तम पंड्या, ऋषि पंड्या, मनोज दुबे, उमेश भट्ट, हिमांशु पंड्या, प्रदीप गुरु, रेवा गुरु, भरत पंड्या, संतोष शर्मा, सुमित त्रिवेदी, कमल कौशल, पीयूष व्यास, अभिषेक सोलंकी, आदित्य गहलोत आदि उपस्थित थे। यह जानकारी राजेश बाथली ने दी।

    Share:

    गंभीर डेम में 453 एमसीएफटी पानी बचा

    Sun May 28 , 2023
    बारिश यदि लेट हुई तो 31 बार जल प्रदाय करना है जुलाई तक-8 से 9 एमसीएफटी प्रतिदिन का खर्च उज्जैन। जल प्रदाय के तमाम दावों के बीच गंभीर डेम धीरे-धीरे अब सूखने लगा है। गंभीर डेम में आज की स्थिति में मात्र 453 एमसीएफटी पानी बचा है इसमें से 100 एमसीएफटी पानी डेड स्टोरेज का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved