नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सांसद (Former MP) और कांग्रेस (Congress) के दलित नेता (dalit leader) उदित राज (Udit Raj) ने ‘राम मंदिर (Ram Mandir) पर बुलडोजर’ (Bulldozer) वाली बात कहकर एक बार फिर विवाद को जन्म दे दिया है। अयोध्या में एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर उन्होंने यह टिप्पणी की है। दावा किया कि वह लड़की राम मंदिर में सफाई कर्मचारी है। हालांकि, अयोध्या पुलिस का कहना है कि घटना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उदित राज के पोस्ट पर कई लोगों नेआपत्ति जाहिर की।
अयोध्या पुलिस नेक्या कहा?
अयोध्या पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी करके कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग कैंट थाने के तहत दुष्कर्म की घटना के संबंध में भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं। अयोध्या पुलिस इसका खंडन करती है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने जो बयान दिया उससे सामने आया कि वह अपने पूर्व परिचित मित्र से मिलने के लिए अलग-अलग तारीखों पर गई थी। तब उसके साथियों ने उसके साथ दुराचार किया। 2 सितंबर को केस दर्ज किया गया। घटना में दो नाबालिग समेत 6 आरोपी हैं। पुलिस ने शारिक और दो किशोर को रेप के आरोप में और विनय पासी, शिवा सोनकर, उदित सिंह, सत्यम को शील भंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved