सागर। प्रदेश के सागर जिले (Sagar district of the state) की विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा में नगर पालिका चुनाव के बीच कांग्रेस नेता ने स्वयं के ऊपर केरोसिन छिड़ककर हंगामा किया। प्रशासन की टीम अवैध ईंट भट्टों की जांच करने पहुंची थी, तभी कांग्रेस नेता कमलेश साहू (Congress leader Kamlesh Sahu) ने खुद पर केरोसिन डाल लिया और जमकर हंगामा किया।
उन्होंने इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और गढ़ाकोटा तहसीलदार कुलदीप पाराशर पर परेशान करने का आरोप लगाया। हंगामा होते देख पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेस नेता को रोका। उनके हाथ से केरोसिन के डिब्बे को छीना। इसके बाद समझाइश देकर उन्हें शांत कराया।
पुलिस के साथ प्रशासन की टीम मढ़िया खुर्द गांव में अवैध ईंट भट्टों की जांच करने के लिए पहुंची थी। टीम में आरआई और पटवारी ईंट भट्टों की जांच कर रहे थे। तभी कांग्रेस नेता कमलेश साहू अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। वहीं हंगामा करते हुए खुद पर केरोसिन डाल लिया। कांग्रेस नेता को केरोसिन डालते देख पुलिस पहुंची और उन्हें पकड़ा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता से केरोसिन की कुप्पी को छीना। इसके बाद जैसे-तैसे मामले को शांत कराया।
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने कांग्रेस नेता कमलेश साहू से जमीन के दस्तावेज दिखाने का बोले थे। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लिखित नोटिस दो। इसके बाद मैं कागज दिखाऊंगा। वहीं साहू का कहना है कि गढ़ाकोटा में नगर पालिका के चुनाव चल रहे हैं। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन भी बीजेपी के लोगों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला किया था। इसके बाद मुझे और कांग्रेस के प्रत्याशियों को परेशान किया जा रहा है।
प्रशासन का अमला जमीन पर कार्रवाई करने के लिए आ गया। यह मेरी निजी जमीन है। खेत में मकान का काम लगा है। दो ट्राली गिट्टी मंगवाई थी, लेकिन चुनाव के कारण काम बंद कर दिया। मुझे परेशान करने के लिए से प्रशासन का अमला आया और कार्रवाई करने लगा। उनसे बात की तो पटवारी ने कहा, तहसीलदार का मौखिक आदेश है जब्ती बनाने का, जिसका विरोध किया। कांग्रेस नेता ने पीडब्ल्यूडी मंत्री भार्गव और तहसीलदार पाराशर पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved