img-fluid

मतदान के दो दिन पहले कांग्रेस नेता ने चार बूथों में मतदान पर आपत्ति ली

July 04, 2022

  • जहां मतदान केंद्र वहीं अलग-अलग दरवाजे….हो सकती है गड़बड़ी
  • निर्दलीय प्रत्याशी के स्कूल में बने हैं चारों बूथ, तत्काल हटाने की मांग

इंदौर। मतदान के दो दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी के पिता ने अपने क्षेत्र में बने चार मतदान केंद्रों पर आपत्ति ली है। उन्होंने कहा कि ये चारों बूथ निर्दलीय प्रत्याशी के स्कूल में बने हैं, जिन पर गड़बड़ी की संभावना है, इसलिए इन बूथों को तत्काल हटाया जाएगा। इसकी जानकारी उन्होंने महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को दी, जहां से निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा गया है।

वार्ड क्र. 17 में कांग्रेस नेता के.के. यादव के पुत्र शिवम यादव को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में उतारा है। कल उन्होंने महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को जानकारी दी कि क्षेत्र में जो चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वह उन स्कूलों में बने हैं, जो निर्दलीय प्रत्याशी का है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र क्रमांक 458 गुरुकुल पब्लिक स्कूल, कुशवाह नगर, सत्यसांई, शांति विद्या विहार, ऋषि नगर, रीगल कैम्ब्रिज एकेडमी और न्यू जगदीश नगर में नोबेल एकेडमी है। इन स्कूलों में निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुशवाह का वर्चस्व है और इसमें से गुरुकुल पब्लिक नामक स्कूल निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुशवाह का है।


इसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति ली है और कहा है कि इस स्कूल में निर्दलीय प्रत्याशी का भी निवास है, वहीं जहां मतदान केंद्र बनाया गया है, वहां दूसरे दरवाजे भी हैं, इसको लेकर गड़बड़ी हो सकती है। अगर इन मतदान केंद्रों को बदल दिया जाए तो निष्पक्ष मतदान हो सकेगा। इसके बाद कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को तो आपत्ति दर्ज करा दी है, लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि यहां मतदान केंद्र रहेंगे या नहीं। दूसरी और निर्वाचन अधिकारी को भी कई शिकायतें मिल रही है, जिसका निराकरण तत्काल करवाया जा रहा है।

Share:

आज लॉन्च होगा Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Mon Jul 4 , 2022
नई दिल्ली: Xiaomi आज अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को आज यानी 4 जुलाई को चीन में लॉन्च करने वाला है. Xiaomi की इस फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 12S, अपग्रेडेड Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S Ultra शामिल हैं. लॉन्च से पहले कंपनी ने ही नई Xiaomi 12S सीरीज के कई स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved