इंदौर। मतदान के दो दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी के पिता ने अपने क्षेत्र में बने चार मतदान केंद्रों पर आपत्ति ली है। उन्होंने कहा कि ये चारों बूथ निर्दलीय प्रत्याशी के स्कूल में बने हैं, जिन पर गड़बड़ी की संभावना है, इसलिए इन बूथों को तत्काल हटाया जाएगा। इसकी जानकारी उन्होंने महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को दी, जहां से निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा गया है।
वार्ड क्र. 17 में कांग्रेस नेता के.के. यादव के पुत्र शिवम यादव को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में उतारा है। कल उन्होंने महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को जानकारी दी कि क्षेत्र में जो चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वह उन स्कूलों में बने हैं, जो निर्दलीय प्रत्याशी का है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र क्रमांक 458 गुरुकुल पब्लिक स्कूल, कुशवाह नगर, सत्यसांई, शांति विद्या विहार, ऋषि नगर, रीगल कैम्ब्रिज एकेडमी और न्यू जगदीश नगर में नोबेल एकेडमी है। इन स्कूलों में निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुशवाह का वर्चस्व है और इसमें से गुरुकुल पब्लिक नामक स्कूल निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुशवाह का है।
इसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति ली है और कहा है कि इस स्कूल में निर्दलीय प्रत्याशी का भी निवास है, वहीं जहां मतदान केंद्र बनाया गया है, वहां दूसरे दरवाजे भी हैं, इसको लेकर गड़बड़ी हो सकती है। अगर इन मतदान केंद्रों को बदल दिया जाए तो निष्पक्ष मतदान हो सकेगा। इसके बाद कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को तो आपत्ति दर्ज करा दी है, लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि यहां मतदान केंद्र रहेंगे या नहीं। दूसरी और निर्वाचन अधिकारी को भी कई शिकायतें मिल रही है, जिसका निराकरण तत्काल करवाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved