img-fluid

कांग्रेस नेता ने बीच सड़क पर मुंडवाया सिर, कहा- ममता सरकार को गिराने के बाद ही रखूंगा बाल

March 04, 2023

कर्नाटक। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार कांग्रेस नेता कौस्तव बागची (Congress leader Kaustav Bagchi) को जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद वे बीच सड़क बैठ गए और अपना सिर मुंडवाया (shaved head)। साथ ही ममता सरकार को बंगाल से विदा करने की शपथ ली। कौस्तव ने कहा कि जब तक ममता बनर्जी की सरकार की राज्य से विदाई नहीं हो जाती है, वे अपने सिर पर बाल नहीं रखेंगे।

कौस्तव बागची कोलकाता हाईकोर्ट के वकील भी हैं। वे बीते कुछ सालों से ममता सरकार के खिलाफ काफी मुखर रहते हैं। दरअसल, सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर व्यक्तिगत हमला किया था। इसके विरोध में कौस्तव ने एक निजी टीवी चैनल पर ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे दिया।

शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे बर्टोला थाने में एक तृणमूल समर्थक सुमित सिंह द्वारा कौस्तव बागची के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। यह केस IPC की धारा 120बी, 354ए, 504, 505, 509, 506 और 153 के तहत दर्ज किया गया। पुलिस शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे कौस्तव के घर उत्तर 24 परगना के बैरकपुर पहुंच गई। पुलिस ने बिना नोटिस दिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान कौस्तव बागची ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘आखिरकार मुझे अरेस्ट कर लिया गया है।’ उनके पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल यूथ कांग्रेस ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर बर्टोला पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।


राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता सुमन रॉय चौधरी ने बताया है कि, ‘मैं आधी रात में कौस्तव बागची को अरेस्ट करने के लिए कोलकाता पुलिस की कड़ी निंदा करता हूं। ममता सरकार किसी की बोलने की आजादी नहीं छीन सकती। सरकार को कौस्तव बागची को फौरन रिहा करना चाहिए। कौस्तव बागची की रिहाई के लिये पूरे दिन चले कांग्रेस की विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार कोलकाता के बैंकसोल कोर्ट में उन्हें पेश किया गया।

अदालत में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर बागची को जमानत दे दी। जिसके बाद कौस्तव बागची ने बीच सड़क पर तृणमूल सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए अपना सर मुंडवा लिया और यह प्रण भी लिया की वह अपने सर पर तब तक बाल नही उगवाएंगे जब तक राज्य से ममता सरकार की विदाई नहीं हो जाती है।

Share:

नीति आयोग की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आया MP का ये जिला

Sat Mar 4 , 2023
दमोह: देश के नीति आयोग (policy commission) ने जारी की रैंकिंग में एक बार फिर मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) ने बाजी मारी है. नीति आयोग की रैंकिंग में दमोह देश भर में दूसरे स्थान पर आया है. ये उपलब्धि नीति आयोग द्वारा चयनित किये गए आकांक्षी जिलों में दमोह को हासिल हुई है. दरअसल, नीति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved