img-fluid

Shashi Tharoor ने टीम इंडिया की जीत पर इस्तेमाल कर अनोखा शब्द

January 20, 2021

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया और बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी अपने पास रखी। ब्रिसबेन के गाबा में मंगलवार को चौथे टेस्ट मैच में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम को कई दिग्गजों ने बधाई दी। इसी लिस्ट में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शामिल रहे जिन्होंने अंग्रेजी का एक ऐसा शब्द लिखा, जिसका मतलब कम लोग ही समझ पाए।

4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा था कि भारत सीरीज में बुरी तरह हारेगा लेकिन किसी ने ऐसी उम्मीद नहीं की थी कि ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में एक बार फिर हराने का कमाल होगा। जब टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी अपने नाम की तो भारतीय क्रिकेट फैंस ने उन पूर्व क्रिकेटरों को खूब ट्रोल किया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ऑस्ट्रेलिया को अपनी ट्रेडमार्क शैली में ट्रोल किया।

थरूर ने सीरीज जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अपने ‘वर्ड ऑफ द डे’ एपिकैरिकेसी (Epicaricacy) को ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘एपिकैरिकेसी (epicaricacy), मैं दंगाई किस्म का नहीं हूं, लेकिन आज इन कॉमेंट्स को पढ़कर काफी खुशी हो रही है।’

इस शब्द का अर्थ है- दूसरों के दुर्भाग्य से खुशी प्राप्त करने या ऐसा कार्य।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत के वक्त कई को ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम इस बार एक मैच भी नहीं जीत पाएगी। भारत की परेशानियां तब और बढ़ गईं, जब उसके कई स्टार खिलाड़ी बीच सीरीज में चोटिल हो गए। विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए, अजिंक्य रहाणे ने फिर कमान संभाली। टीम इंडिया ने फिर कमाल का जज्बा दिखाते हुए ना सिर्फ 2 मैच जीते, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर लगातार दूसरी बार हराकर एक नया कीर्तिमान हासिल कर दिया।

Share:

Sherlyn Chopra ने Sajid Khan पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- प्राइवेट पार्ट फील करने को कहा

Wed Jan 20 , 2021
नई दिल्ली। फिल्मेकर साजिद खान (Sajid Khan) पर एक नया आरोप लग गया है। ये आरोप एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने लगाया है। शर्लिन ने अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने बताया कि एक मुलाकात के दौरान साजिद खान ने उनके साथ किस तरह की हरकत की थी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved