• img-fluid

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक तहसील कार्यालय परिसर में वेटिंग रूम का उद्घाटन किया

  • July 31, 2024


    टोंक । कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) ने टोंक तहसील कार्यालय परिसर में (In Tonk tehsil office Complex) वेटिंग रूम का उद्घाटन किया (Inaugurated Waiting Room) । कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हाल ही में टोंक में अपनी यात्रा शुरू की, जहां उनका स्वागत कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने किया। इस स्वागत समारोह में कांग्रेस के सऊद सईदी, सभापति अली अहमद और हंसराज फागना शामिल हुए।


    सचिन पायलट ने कामधेनु सर्किल के पास एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की । इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय मुद्दों और योजनाओं पर चर्चा की। पायलट ने टोंक पहुंचकर तहसील कार्यालय परिसर में वेटिंग रूम का उद्घाटन किया । यह पहल नागरिक सेवाओं को सुगम बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।

    पायलट ने लहन और लाम्बाकला गांवों का दौरा भी किया । इस दौरे के दौरान वे ग्रामीणों से मुलाकात की और उनके मुद्दों पर ध्यान दिया । पायलट कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए, जिसमें विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई । यह दौरा स्थानीय राजनीति और विकास योजनाओं को लेकर पायलट की सक्रियता को दर्शाता है।

    Share:

    प्रदीप मिश्रा को झटका, मंच-पंडाल सब तैयार, लेकिन प्रशासन ने नहीं दी कथा की अनुमति

    Wed Jul 31 , 2024
    सीहोर: सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) हाल ही में एक और झटका लगा है. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले (Mungeli district of Chhattisgarh) के लोरमी 2 अगस्त से 8 अगस्त तक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा होनी थी, लेकिन अब वह कथा स्थगित कर दी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved