img-fluid

अपना न्यूजलेटर जारी किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने

January 02, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अपना न्यूजलेटर जारी किया (Released his Newsletter) । न्यूजलेटर में 11 से 31 दिसंबर तक की घटनाओं का जिक्र किया गया है। इसके अलावा संसद में संविधान और मनुस्मृति पर राहुल गांधी के भाषण, उससे जुड़े घटनाक्रम पर उनके विचारों के बारे में भी लिखा गया है। साथ ही सब्जी मंडी के हालिया दौरे और अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी देते हुए साल 2024 का सारांश भी दिया गया है।


न्यूजलेटर की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को अपना गुरु और सलाहकार बताते हुए कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत का नेतृत्व अत्यंत बुद्धिमत्ता और सत्यनिष्ठा के साथ किया । उनके नेतृत्व में अर्थव्यवस्था आगे बढ़ी और करोड़ों भारतीयों को गरीबी से बाहर निकालते हुए एक समृद्ध मध्यम वर्ग का निर्माण किया। वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। देश ने अपने बड़े नेता के साथ, मैंने भी अपना गुरु और सलाहकार खो दिया है। वह ऐसे नेता थे जिन्होंने भारत को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की ताकत दी।”

राहुल गांधी ने लोकसभा में संविधान के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में चर्चा के दौरान, संविधान और मनुस्मृति के बीच चल रही लड़ाई पर बात की। न्यूजलेटर में राहुल के बयान का जिक्र किया गया, “जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा लिया, वैसे ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश के युवाओं का भविष्य छीन रही है।” न्यूजलेटर में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर के कथित अपमान करने को लेकर उनके इस्तीफे की मांग का भी जिक्र किया गया। इसके अलावा राहुल गांधी के महाराष्ट्र के परभणी दौरे का भी जिक्र करते हुए लिखा है, “राहुल ने संविधान की रक्षा करते हुए मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को श्रद्धांजलि और बहादुर बेटे को खोने वाले परिवार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।”

न्यूजलेटर में महंगाई की चर्चा करते हुए इस पर खास फोकस किया है। बताया गया कि राहुल गांधी ने दिल्ली में एक सब्जी मंडी के दौरे के दौरान महंगाई पर चर्चा की और लोगों से घर चलाने में आने वाली चुनौतियों पर बातचीत की, वहीं हाथरस बलात्कार और हत्या पीड़िता के परिवार के पुनर्वास की मांग को भी हाइलाइट किया गया है। संसद में आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात और दिल्ली में इंडियन क्रिस्चियन पार्लियामेंटअरियंस काउंसिल के साथ राहुल गांधी के क्रिसमस मनाए जाने का जिक्र किया गया है।

नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ बीते वर्ष 2024 पर भी एक नजर डाली गई है। जिसमें मणिपुर से मुंबई तक न्याय के लिए लड़ी गई लड़ाई के तौर पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में बताया गया है। लोकसभा 2024 को संविधान बचाने वाला चुनाव कहा गया है। बताया गया कि इस चुनाव में देश की गरीब और वंचित आबादी संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया ब्लॉक के साथ खड़ी हो गई।

भारत के लोगों के साथ राहुल गांधी की यादगार मुलाकातों की झलकियां भी शेयर की गई और बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने देश भर के अलग-अलग समुदाय से मिलना जारी रखा, ताकि उनके सुख-दुख को समझा जा सके। न्यूजलेटर में बताया गया कैसे राहुल गांधी ने साल 2024 में संसद में भारत को लोगों की आवाज को उठाया। नेता विपक्ष के रूप में उन्होंने बेरोजगारी, एमएसपी, पेपर लीक, मणिपुर, जाति जनगणना और धार्मिक असहिष्णुता जैसे मुद्दों को उठाया। राहुल गांधी द्वारा बीते साल संसद में दिए गए प्रमुख भाषणों की झलकियां भी दिखाई गई।

आंकड़ों के जरिए बताया गया कि राहुल गांधी ने साल 2024 में 25 राज्यों का दौरा किया। 15 भाषण संसद में दिए। 17 प्रेस कांफ्रेंस की। 40 आधिकारिक एवं पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 200 से ज्यादा रैलियां और 260 से ज्यादा जनता से मुलाकातें की। इन सबके लिए उन्होंने 6,600 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की। न्यूजलेटर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “2024 के अंत में, भारत जोड़ो न्याय यात्रा से लेकर विपक्ष के नेता के रूप में मेरी भूमिका तक – इस उद्देश्यपूर्ण और प्रगतिशील वर्ष को याद करता हूं। देश में न्याय और भाईचारे के लिए हमारा संघर्ष जारी है। आप सभी को 2025 की शुभकामनाएं।”

Share:

किसानों को शुरू से ही गुमराह करती आ रही है केंद्र सरकार - कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

Thu Jan 2 , 2025
चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) शुरू से ही (Since the beginning) किसानों को गुमराह करती आ रही है (Has been Misleading Farmers) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved