img-fluid

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शहडोल पहुंचे, ब्यौहारी में जनसभा को करेंगे संबोधित

October 10, 2023

शहडोल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे (tour) पर हैं. वो शहडोल (Shahdol) के ब्यौहारी (Beohari) पहुंच गए हैं. राहुल गांधी यहां जनसभा (public meeting) को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वो शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी सतना पहुंचे और फिर वहां से ब्यौहारी के लिए रवाना हुए. ब्यौहारी में कार्यक्रम में जनजातीय झलक है. उनकी सभा के लिए 19 एकड़ के मैदान पर 1 लाख स्क्वायर फीट में पंडाल लगाया गया था. शहडोल में उनका दौरा विंध्य की 30 और महाकौशल की 34 सीटों को ध्यान में रखकर रखा गया है.


राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर सुबह सतना पहुंचें. फिर यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए ब्यौहारी पहुंचे. सतना में हवाई पट्टी पर उनका स्वागत कांग्रेस नेताओं ने किया. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल सतना होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे. इन कार्यक्रमों में राहुल गांधी के साथ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, अजय सिंह सहित प्रदेश के सभी बड़ें कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं.

Share:

अग्निबाण विश्लेषण... भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व को प्रदेश के जमीनी हालात आ गए समझ में, शिवराज को हाशिए पर डालने की रणनीति से भी हटना पड़ा पीछे, आखिरकार समझौता एक्सप्रेस में बैठना ही पड़ा दिल्ली दरबार को

Tue Oct 10 , 2023
इंदौर, राजेश ज्वेल। मीडिया (Media) में बड़ा हल्ला मचा था कि इस बार दिल्ली (Delhi) दरबार बेरहमी से मंत्रियों-विधायकों के टिकट गुजरात चुनाव (Gujarat Elections) की तर्ज पर काटेगा। मगर जो चौथी सूची कल जारी की, जिनमें 57 टिकट तय किए गए उनमें अधिकांश पुराने चेहरे ही हैं। यानी विधायकों और मंत्रियों के टिकट काटने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved