• img-fluid

    दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार पहुंचकर बढ़इयों से बातचीत की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने

  • September 28, 2023


    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने गुरुवार को दिल्ली के कीर्तिनगर (Kirtinagar Delhi) स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार (Asia’s Largest Furniture Market) पहुंचकर (Reached) बढ़इयों से बातचीत की (Talked with Carpenters) । राहुल गांधी ने हाल ही में आनंद विहार रेलवे टर्मिनल स्टेशन पर कुलियों से मिल कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था ।


    एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, “आज मैं दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार में गया और बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। कड़ी मेहनत करने के अलावा, वे अद्भुत कलाकार भी हैं — ताकत और सुंदरता को तराशने में विशेषज्ञ ! हमने बहुत सारी बातें कीं, उनके कौशल के बारे में थोड़ा जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।” पार्टी नेताओं के अनुसार, कीर्ति नगर फर्नीचर बाजार की अपनी यात्रा के दौरान, गांधी ने श्रमिकों और बढ़ई से बातचीत की। कांग्रेस नेता के बाजार दौरे की तस्वीरें भारतीय युवा कांग्रेस प्रमुख बी.वी. श्रीनिवास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा कीं।

    श्रीनिवास ने अपने पोस्ट में कहा, “जब जन नेता राहुल गांधी दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे.. इस दौरान उनकी मुलाकात मेहनती बढ़ई भाइयों से हुई। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।” 21 सितंबर को, राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी और उनके मुद्दों को समझने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने उनसे बातचीत की, लाल शर्ट पहनी और सिर पर सामान भी रखा।

    कांग्रेस नेता ने पिछले कुछ महीनों में अलग-अळग तरह के लोगों के बीच जाकर सबको चौंका दिया है। राहुल गांधी ने भोजन करने के लिए बंगाली मार्केट, जामा मस्जिद इलाके का दौरा किया था और फिर यूपीएससी उम्मीदवारों के साथ बातचीत करने के लिए मुखर्जी नगर इलाके में भी गए थे। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मेन्स पीजी हॉस्टल का भी दौरा किया था।

    Share:

    निशा बांगरे ने शुरू की न्याय यात्रा, CM आवास के बाहर आमरण अनशन की चेतावनी

    Thu Sep 28 , 2023
    छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur of Madhya Pradesh) स्थित लवकुशनगर की एसडीएम रही निशा बांगरे (Nisha Bangre) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बांगरे ने बुधवार को आमला (Amla) में मां दुर्गा के मंदिर में पूजा अर्चना की और अधिकारियों की सद्बुद्धि की प्रार्थना (prayer for wisdom) के साथ अपनी न्याय यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved