img-fluid

बिहार : BPSC प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, बोले- आज का एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा

  • January 19, 2025

    पटना । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने शनिवार को बिहार (Bihar) में बीपीएससी परीक्षाओं में अनियमितताओं के खिलाफ चल रहे छात्रों (Students) के प्रदर्शन (Protests) में शामिल हुए. उन्होंने करीब एक महीने से जारी प्रदर्शन स्थल गर्दनी बाग का दौरा किया और पीड़ित छात्रों के साथ बातचीत की.

    एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने पहले से तय कार्यक्रम पूरे करने के बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने उनसे गर्दनी बाग आने का अनुरोध किया जिस पर राहुल गांधी छात्रों के बीच पहुंचे और उनके दर्द को सुना.

    छात्रों की मांग का राहुल गांधी ने किया समर्थन
    सीतामढ़ी के छात्र सुमन सौरभ ने बताया, ‘हमने राहुल गांधी से गर्दनी बाग आने का अनुरोध किया. उनका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है.’ राहुल गांधी प्रदर्शन स्थल पर छात्रों के साथ बैठे और उनकी मांगों को ध्यान से सुना. छात्रों ने उनसे फिर से प्रारंभिक परीक्षा कराए जाने और राज्य सरकार के खिलाफ अपनी शिकायतें रखीं.


    प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल के वीडियो दिखाए. राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है कि वो संसद और अन्य मंचों पर छात्रों की आवाज उठाएंगे.’

    छात्रों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर छात्रों के समर्थन में लिखा, ‘प्रधानमंत्री बिहार में डबल इंजन चलाने का दावा करते हैं, लेकिन यह असल में गरीब, मेहनती छात्रों के सपनों को कुचलने वाला फेल इंजन है.’ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छात्रों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने की अपील की और कहा कि ‘आज का एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा.’

    क्या है बीपीएससी विवाद
    13 दिसंबर को हुई बीपीएससी की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. छात्रों ने आरोप लगाया था कि प्रश्नपत्र लीक हुए थे. हालांकि, बीपीएससी ने इन आरोपों से इनकार किया लेकिन 12,000 छात्रों के लिए फिर से परीक्षा का आदेश दिया. इससे अन्य छात्रों में नाराजगी बढ़ गई.

    Share:

    सीमा हैदर के पहले पति ने विदेश मंत्री जयशंकर से लगाई गुहार, बच्चों से मिलने की इजाजत मांगी

    Sun Jan 19 , 2025
    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वो अपनी वजह से नहीं, बल्कि अपने पहले पति (first husband) की वजह से चर्चा में हैं. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) ने भारत सरकार से अपील की है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved