नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने अरबपति दोस्तों की 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए इसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि जो पैसा ‘हिंदुस्तानियों’ के दर्द की दवा बन सकता था, उसे ‘अदाणियों’ की हवा बनाने में खर्च कर दिया गया।”
राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम ने अपने अरबपति दोस्तों के करीब 16 लाख करोड़ रुपये के लोन माफ कर दिए। इतनी बड़ी राशि से 16 करोड़ युवाओं को एक लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी दी जा सकती थी। इस राशि से 16 करोड़ महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देकर उनके परिवार की स्थिति सुधारी जा सकती थी। 10 करोड़ किसान परिवारों के ऋण माफ कर असंख्य आत्महत्या के मामले रोके जा सकते थे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस राशि से पूरे देश में 20 वर्षों तक सिर्फ 400 रुपये में लोगों को गैस सिलेंडर मुहैया कराया जा सकता था। जबकि भारतीय सेना का तीन का पूरा खर्च भी इस राशि से पूरा किया जा सकता था। कांग्रेस न ने कहा कि दलित, आदिवासी और पिछड़े तबके के युवाओं को इस राशि से स्नातक तक की शिक्षा मुफ्त में दी जा सकती थी। कांग्रेस नेता ने कहा, “अब परिस्थितियां बदलेंगी- कांग्रेस हरेक भारतीय की प्रगति के लिए सरकार चलाएगी।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved