भोपाल। अयोध्या राम जन्मभूमि (Ayodhya Ram Janmabhoomi) को लेकर सामने आए जमीन घोटाले की आग उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) से दिल्ली (Delhi)के बाद मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) तक आ पहुंची है। मप्र के पूर्व मंत्री(former minister of MP ) व भोपाल से कांग्रेस विधायक (Congress MLA from Bhopal) पीसी शर्मा (PC Sharma) ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से जमीन खरीद में अनियमितताओं की जांच के लिए भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पीसी शर्मा (PC Sharma) ने बताया कि हम मांग करते हैं कि चंपत राय और अन्य घोटालेबाजों पर आईपीसी की धारा 408, 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि हमने राम मंदिर के लिए दान दिया और धन एकत्र किया और मांग की कि दान चेक और डिजिटल माध्यमों के जरिए स्वीकार किया जाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved