img-fluid

PM पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरे फंसे कांग्रेस नेता नाना पटोले, बाद में देनी पड़ी सफाई

January 18, 2022

मुंबई । कांग्रेस की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) सोमवार को तब विवाद (Controversy) में घिर गए, जब वह एक वीडियो (Video) में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी (Modi) को ‘पीट सकते हैं’ और ‘गाली दे सकते हैं.’

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुए वीडियो के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पटोले पर हमला बोलते हुए उनकी निंदा की. इस वीडियो को एक चैनल और फिर नेता विपक्ष (Leader of Opposition) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) द्वारा ट्वीट (Tweet) किया गया. इसमें पटोले को भंडारा जिले में ग्रामीणों (Villagers) से कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है, ‘मैं मोदी को पीट सकता हूं, मैं उन्हें गाली दे सकता हूं. यही वजह है कि वह (मोदी) मेरे खिलाफ प्रचार करने आए.’


विवाद में फंसने के बाद दी सफाई
विवाद के बाद, पटोले ने कहा कि लोगों ने उनसे उनके निर्वाचन क्षेत्र (Constituency) में मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में शिकायत (Complaint) की थी और उन्होंने इस तरह की बात प्रधानमंत्री (Prime Minister) के लिए नहीं कही. पटोले ने कहा, ‘मैं फिर से स्पष्ट कर दूं कि मैं प्रधानमंत्री के बारे में नहीं, बल्कि मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में बात कर रहा था.’

फडणवीस ने ट्वीट कर साधा निशाना
कथित टिप्पणी के संदर्भ में फडणवीस ने कहा कि पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री 20 मिनट तक सड़क पर फंसे रहे और वहां के कांग्रेसी मुख्यमंत्री (Congress Chief Minister) ने इस पर ध्यान तक नहीं दिया. फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘अब, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख (Maharashtra Congress Chief) कह रहे हैं कि वह मोदी को पीट सकते हैं और उन्हें गाली दे सकते हैं. कांग्रेस यह क्या कर रही है.’ नेता विपक्ष ने कहा कि पटोले सिर्फ शारीरिक रूप से बड़े हुए हैं, मानसिक रूप से नहीं.

Share:

अरुणाचल प्रदेश में तड़के बसर में आया भूकंप, 4.9 रही रिक्टर पैमाने की तीव्रता

Tue Jan 18 , 2022
ईटानगर । अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में मंगलवार तड़के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप यहां के उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके (North-North West Region) बसर (Basar) में आया था। नेशन सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (Nation Center for Seismology) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 (Magnitude 4.9 on Richter Scale) मापी गई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved