img-fluid

इफ्तार में शामिल होने पाकिस्तानी उच्चायोग पहुंचे कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर

  • March 21, 2025

    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistani) उच्चायोग (High Commission) द्वारा आयोजित इफ्तार (Iftar) पार्टी में कांग्रेस नेता (Congress leader) और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) समेत कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। इनेलो (INLD) नेता अभय सिंह चौटाला भी इस आयोजन में पहुंचे। जब मणिशंकर अय्यर से पत्रकारों ने इस इफ्तार पार्टी में उनकी उपस्थिति को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुपचाप वहां से निकल गए।


    पत्रकारों ने मणिशंकर अय्यर से इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया मांगी, लेकिन उन्होंने बिना जवाब दिए अपनी कार में बैठकर वहां से प्रस्थान कर लिया। यह आयोजन पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस (23 मार्च) के उपलक्ष्य में किया गया था। गौरतलब है कि अय्यर पिछले वर्ष भी इसी तरह की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे।

    अभय सिंह चौटाला भी नजर आए, बोले- आमंत्रण पाकर खुशी हुई
    आईएनएलडी नेता अभय सिंह चौटाला ने इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर कहा कि उन्हें इस आमंत्रण पर खुशी हुई। उन्होंने कहा, “हम इफ्तार के माध्यम से एक-दूसरे से मिलते हैं और भावनाओं को समझते हैं। इस तरह के कार्यक्रम संवाद और समाधान के रास्ते खोलते हैं।”

    विभिन्न दलों के नेता आईयूएमएल की इफ्तार पार्टी में हुए शामिल
    इससे पहले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) द्वारा दिल्ली में आयोजित इफ्तार पार्टी में भी कई प्रमुख राजनीतिक नेता शामिल हुए। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और सोनिया गांधी मौजूद रहीं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद जया बच्चन ने भी इस आयोजन में शिरकत की। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने इस आयोजन में आमंत्रित किए जाने पर आभार व्यक्त किया। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी इफ्तार पार्टी में शामिल होकर देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि की प्रार्थना करने का संदेश दिया।

    Share:

    स्टॉक मार्केट : सेंसेक्स 267 अंक चढ़ा, निफ्टी 23250 के पार पहुंचा

    Fri Mar 21 , 2025
    नई दिल्ली. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले, लेकिन जल्द ही अपनी स्थिति मजबूत कर ली। उसके बाद ताजा विदेशी पूंजी (foreign capital) प्रवाह से निवेशकों की धारणा को समर्थन मिलने के कारण बढ़त के साथ कारोबार (Business) होता दिखा। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved