नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने राजस्थान के प्रभारी पद से त्यागपत्र की पेशकश की है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर राजस्थान प्रभारी (Rajasthan in charge) पद छोड़ने की इच्छा जताई है। इसके साथ ही उन्होंने पत्र में पद छोड़ने के कारणों का भी जिक्र किया है।
माकन ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Chairman Mallikarjun Kharge) को लिखे पत्र में कहा कि वह अब राजस्थान के प्रभारी पद पर बने रहना नहीं चाहते । सूत्रों का कहना है कि माकन राजस्थान पार्टी इकाई में चल रहे अंतर्कलह को लेकर परेशान हैं। वह 25 सितंबर को जयपुर में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के समानांतर बैठक आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के तीन वफादारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे लेकिन पार्टी की ओर से अभी तक उनपर कोई कार्रवाई नहीं होने से वह दुखी हैं।
सूत्रों का कहना है कि माकन ने पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र में इच्छा जताई है कि राजस्थान में उपचुनाव (by-election) और भारत जोड़ो यात्रा के राज्य में पहुंचने के पहले वहां नया प्रभारी नियुक्त किया जाए। माकन ने पत्र में यह भी लिखा है कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह राजस्थान का दायित्व छोड़कर दिल्ली में स्ट्रीट वेंटर के अधिकारों और प्रदूषण सहित दूसरे मुद्दों के समाधान को लेकर काम करना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved