बेंगलुरू। कर्नाटक कांग्रेस (karnataka congress) के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार (senior leader Ramesh Kumar) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Legislative Assembly) में रेप पर भद्दी टिप्पणी की है। विधानसभा में अध्यक्ष को संबोधित करते हुए रमेश कुमार ने कहा कि अगर रेप को रोकना नामुमकिन हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो। गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस नेता के इस बयान पर किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं की बल्कि उनके बयान पर ठहाके लगाए।
किसानों के मुद्दे पर समय मांग रहे थे विधायक
बता दें कि कर्नाटक में अभी विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। गुरुवार को सदन की कार्रवाई के दौरान किसानों के मुद्दों पर चर्चा हो रही थी। किसानों के मुद्दे पर विधायक विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से समय मांग रहे थे. विधायकों की मांग पर अध्यक्ष ने कहा कि समय की कमी है। सभी को समय देते रहे, तो यह सत्र कैसे चलेगा। उन्होंने कांग्रेस नेता रमेश कुमार की ओर देखते हुए विधायकों से कहा कि आप जो भी फैसला करेंगे मैं मानूंगा। जैसा चल रहा है चलने दें और स्थिति का आनंद लें। मैं व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर सकता। मेरी चिंता सदन के कामकाज को लेकर है. इसे भी पूरा करना जरूरी है।
‘रेप का आनंद लो’
अध्यक्ष की बात खत्म होने पर कांग्रेस नेता रमेश कुमार अपनी जगह पर खड़े होकर में जवाब में बोले कि एक कहावत है.. जब रेप को रोकना नामुमकिन हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो। अध्यक्ष और सदन के सदस्यों ने रमेश कुमार के बयान पर आपत्ति जताने के बजाय हंसने लगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved