नई दिल्ली । कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress Leader Jairam Ramesh) ने पीएम-किसान की किस्त जारी करने के समय पर (On the Timing of Releasing the Installment of PM-Kisan) सवाल उठाया (Raised Question) । जयराम रमेश ने पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान किसानों को पीएम-किसान की किस्त जारी करने के समय पर बुधवार को सवाल उठाया और पूछा कि क्या यह जानबूझकर किया गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पीएम-किसान की छठी किस्त 1 अगस्त, 2020 को, नौवीं किस्त 9 अगस्त, 2021 को और 12वीं किस्त 17 अक्टूबर, 2022 को जारी की गई थी।
अब पीएम-किसान की 15वीं किस्त आज 15 नवंबर 2023 को आ रही है, जब दो दिन में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं और अगले 10 दिन में राजस्थान और 15 दिन में तेलंगाना में चुनाव होने हैं। रमेश ने पूछा, क्या यह देरी जानबूझकर नहीं की गई? उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को झारखंड में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 15वीं किस्त जारी करने से पहले आई है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि पीएम मोदी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और राष्ट्रीय गौरव, वीरता और आतिथ्य के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने में आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के दौरान योजना का पैसा जारी करेंगे। भाजपा की पसंदीदा योजना की इस किस्त में आठ करोड़ से अधिक किसानों को कुल 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिलेगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 और छत्तीसगढ़ (दूसरा चरण) की 70 सीटों के लिए मतदान 17 नवंबर को होना है। राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर को और तेलंगाना की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved