img-fluid

केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान को गलत वीडियो टैग कर फंसे कांग्रेस नेता, जानें आखिर क्या है मामला?

June 28, 2024

विदिशा. मध्य प्रदेश (MP) के नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) उमंग सिंघार (Umang Singhar) अपने एक ट्वीट को लेकर फंस गए हैं. उन्होंने पूर्व सीएम (Former CM) और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) को टैग (tagging) करते हुए एक वीडियो (video) सोशल मीडिया पर वायरल किया. उनका कहना था कि केंद्रीय मंत्री शिवराज के घर यानी विदिशा में ही किसानों की हालत खराब है. यहां के अधिकारी किसानों का सम्मान नहीं करते. वे खुद कुर्सी पर बैठते हैं और किसानों को जमीन पर बैठाते हैं. इसके बाद इस वीडियो की जांच की गई तो सच सामने आ गया. इसमें पता चला कि सिंघार ने शहर और अधिकारी के नाम गलत बताए थे. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट किया, ‘कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान देख रहे हैं आप अपने विदिशा के किसानों की व्यथा. अब तो आप केंद्र में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री हैं. कम से कम किसानों के सम्मान के लिए इतना तो कीजिए कि वे अफसर के सामने कुर्सी पर तो बैठ सकें. अपनी मांगों को लेकर बात करने आए किसानों को विदिशा में एसडीएम ने जमीन पर बैठा दिया. एसडीएम को किसानों का नहीं तो आपका सम्मान तो करना था कि इन्हीं किसानों के वोट से आप सांसद बनकर मंत्री बने हैं. आपकी पूरी पार्टी ने किसानों का अपमान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.’

सामने आया ये सच
उमंग सिंघार के ट्वीट के बाद News18 ने चार जिलों में पड़ताल की. इस जांच में पता चला कि उमंग सिंघार के वीडियो में तथ्य गलत हैं. जिसे उन्होंने विदिशा एसडीएम बताया वो एसएडीओ वीरेंद्र मालवीय है. उनके सामने किसान फर्श पर बैठे हुए हैं. दूसरा, यह कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की विदिशा लोकसभा का मामला नहीं है, बल्कि सागर लोकसभा की सिरोंज विधानसभा का मामला था.

शिकायतें करने आए थे किसान
बता दें, सिरोंज है तो विदिशा जिले में, लेकिन लोकसभा सीट सागर लगती है. हालांकि, इस वीडियो में यह सही बात है कि अधिकारी कुर्सी पर बैठे रहे और किसान फर्श पर बैठे. ये किसान खेती-किसानी से जुड़ी कुछ शिकायतें लेकर अधिकारी के पास आए थे. अधिकारी ने उनकी शिकायतें सुनने के बाद उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया.

Share:

अंतरिक्ष में अचानक टूटकर सैकड़ों टुकड़ों में बिखरा रूस का सैटलाइट, अंतरिक्षयात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Fri Jun 28 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । रूस (Russia)का एक ऑब्जरेशन सैटलाइट अंतरिक्ष(observation satellite space) में अचानक टूटकर सैकड़ों टुकड़ों में बिखर(shattered into hundreds of pieces) गया। इसके मलबे से बचने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) के अंतरिक्षयात्रियों को स्पेसक्राफ्ट(spacecraft for astronauts) में शरण लेनी पड़ गई। अमेरिका के स्पेस कमांड का कहना है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved