गांधी भवन में बैठक के बाद हंगामा
कांग्रेस नेता पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल करने का आरोप लगाया
इंदौर। कांग्रेस (Congress) की बैठक हो और हंगामा न हो, ये तो हो ही नहीं सकता। कल गांधी भवन में शहर की बैठक समाप्त होने के बाद एक महिला नेत्री भडक़ गई। उन्होंने कहा कि जिसने निगम चुनाव में बागी बनकर कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया वो बैठक में कैसे आ गया। बाद में नेताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया, लेकिन उक्त नेत्री आखिर तक चुप नही हुई।[relpsot]
बैठक समाप्त होने के बाद अचानक वार्ड क्रमांक 29 में रहने वाली महिला नेत्री शालिनी श्रीधर अचानक भडक़ गई और बड़े नेताओं के सामने कहने लगी कि मनोज जाधव ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम किया था और उसे पार्टी ने निष्कासित कर दिया है तो वह आज मीटिंग में क्यों आया है। निगम चुनाव में जाधव की पत्नी कांग्रेस के कपिल हेड़ाऊ की पत्नी के सामने निर्दलीय बागी के रूप में चुनाव लड़ी थी। शालिनी ने जोर-जोर से कहने लगी कि मनोज ने लोगों से सरेआम कहा कि मुझे वोट दों या फिर भाजपा की पूजा पाटीदार को। वह एक तरह से भजपा में चले गया था। इस पर बड़े नेताओं ने बीच-बचाव किया। बाद में प्रभारी ने शालिनी की बात बंद कमरे में सुनी और कहा कि वे बात करेंगे, लेकिन उसके बाद भी शालिनी चुप नहीं हुई और बाहर आकर फिर जाधव को खरी-खोटी सुनाने लगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved