पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु और मादक पदार्थ के धंधे में संलिप्तता की अभियुक्त रिया चक्रवर्ती को बेकसूर बता कर बिहार की जनता और सुशांत के लाखों प्रशंसकों का अपमान किया। चौधरी का यह बयान न केवल मीडिया और देश की जांच एजेंसियों पर अविश्वास करने वाला है, बल्कि बालीवुड में सक्रिय ड्रग माफिया को पॉलिटिकल कवर देने वाला है।
उन्होंने कहा कि जिस अभिनेत्री को लंबी पूछताछ, गुनाह के सुबूत और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया, उसे निर्दोष बंगाली ब्राह्मण महिला बताकर कांग्रेस न्याय प्रक्रिया को जाति-भाषा-लिंग के आधार पर प्रभावित करना चाहती है। बिहार प्रदेश कांग्रेस को यदि सुशांत सिंह के परिवार से थोड़ी भी हमदर्दी है, तो उसे चौधरी के बयान का विरोध करना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved