भोपाल, रामेश्वर धाकड़। प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर कांग्रेस आज अपना चुनावी वचन पत्र जारी कर रही है। 106 पेज के वचन पत्र में जातिगत गणना, पहली से बारहवीं तक के बच्चों को छात्रवृत्ति, कर्मचारी, गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा (Scholarship, Employee, Poor, Laborer, Farmer, Women, Youth) समेत अन्य सभी तक लाभ पहुंचाने का वचन दिया गया है।
कांग्रेस (Congress) ने किसानों से इस बार फिर कर्ज माफी का वादा किया है। साथ ही खेती के लिए पांच हॉर्सपॉवर की बिजली फ्री एवं कनेक्शन चार्ज में भी सरलीकरण होगा। साथ ही फसलों के उचित दाम के लिए मापदंड तय होंगे। किसानों का फसल बीमा भी खुद सरकार करेगी। यहां बता दें कि कांगे्रस महासचिव प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों 500 रुपए का सिलेंडर, 1500 रुपए महीना महिलाओं को देने के अलावा स्कूली बच्चों को पैसा देने का ऐलान किया था। राहुल गांधी ने सरकार बनने पर जातिगत गणना कराने की घोषणा की थी। इन दोनों नेताओं की घोषणाओं को भी कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल किया गया है।
कांग्रेस के प्रमुख वचन
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved