img-fluid

कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कहा- काउंटिंग में गड़बड़ी दिखे तो तुरंत…

June 03, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की मतगणना (Lok Sabha election counting) में कुछ ही समय बचा है. मंगलवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी (Counting will begin at 8 am). इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम (Strong security arrangements) किए गए हैं. उधर, चुनावों के एग्जिट पोल में एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार (Modi government at the center) बनती दिख रही है. वहीं इन एग्जिट पोल्स पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए इन्हें खारिज कर दिया है. इस सबके बीच कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता और पोलिंग एजेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

दरअसल, कांग्रेस ने मतगणना के दिन संभावित गड़बड़ी को लेकर दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि सभी को सजक रहना है और अगर उनको कोई धांधली नजर आती है तो वो उसका वीडियो बनाकर हेल्पलाइन नंबर पर भेजें. इसको लेकर एक बड़ी लीगल टीम भी सेटअप की गई है.

कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कांग्रेस ने कहा, “यह जनता का चुनाव है. जैसा कि हमने पिछले कुछ हफ्तों में देखा है, भाजपा और उनके नेताओं ने बार-बार नैतिक आचार संहिता का उल्लंघन किया, संविधान को बदलने और भारतीय लोकतंत्र को खत्म करने की बात खुलेआम कही. भाजपा के इस नैतिक रूप से भ्रष्ट आचरण के कारण ही हमें कल मतगणना के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है. हम कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकलें. हम घर से टीवी समाचार देखने और परिणाम देखने के बजाय, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हैं कि वे जिला कांग्रेस कार्यालयों और राज्य कांग्रेस मुख्यालयों में पहुंचकर हमारे वोटों की सुरक्षा में पार्टी के प्रयासों में मदद करें.”

कांग्रेस ने कहा कि हम राज्य प्रभारियों से अनुरोध करते हैं कि वे कांग्रेस कार्यालयों में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें. कृपया पार्टी कार्यकर्ताओं को उन जगहों पर ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था भी करें जहां मतगणना में कोई समस्या हो. हमने दिल्ली में एक निगरानी केंद्र शुरू किया है जो 24 घंटे पूर्णकालिक रूप से काम करेगा. अगर आपको कभी भी लगता है कि मतगणना केंद्र पर कुछ संदिग्ध हो रहा है, तो कृपया उसे अपने फोन पर रिकॉर्ड करें और तुरंत हमारे हेल्पलाइन नंबर पर वीडियो भेजें. हमने ऐसी किसी भी विसंगति पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक विशाल कानूनी टीम का गठन किया है. कृपया वीडियो के साथ मतगणना केंद्र और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम भेजें.

पार्टी की तरफ से कहा गया है, ” हम कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से अनुरोध करते हैं कि वे स्थानीय मतदाताओं के संपर्क में रहें और मतगणना विसंगतियों के बारे में किसी भी जानकारी को कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय तक पहुंचाएं. हमें मतगणना प्रक्रिया के दौरान सभी संभावित व्यवधानों और कदाचारों को रोकना होगा. यह चुनाव हमारे संविधान का भाग्य तय करेगा. हमारे देश का भविष्य आपके हाथों में है. इसलिए, अगले 24 घंटों के लिए सतर्क और चौकस रहें. इस नंबर पर वीडियो भेजें – +91 7982839236. कृपया इस नंबर पर किसी भी मतगणना विसंगति के बारे में जानकारी भेजें – +91 9560822897.”

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं को कल मंगलवार रात या परसों सुबह तक दिल्ली में रहने के लिए बुलाया गया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस पर सकारात्मक रुख अपनाया है. चुनाव नतीजों के बाद बैठक होगी. अगर सीटों की संख्या उम्मीद और आकलन के मुताबिक नहीं आती है तो प्रदर्शन/प्रेस कॉन्फ्रेंस/राष्ट्रपति से मुलाकात समेत अन्य विकल्पों पर चर्चा होगी, जहां चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए जा सकते हैं.

Share:

चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली में जुटेंगे इंडिया गठबंधन के नेता, तय होगी ये रणनीति

Mon Jun 3 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे (Loksabha Election Results) आने के बाद इंडिया गठबंधन के नेता (Leader of the India Alliance) एक बार फिर दिल्ली में जुटेंगे. गठबंधन के सभी दलों के नेताओं (Leaders of all coalition parties) से कल देर शाम या परसों सुबह तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है. माना जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved