नई दिल्ली (New Dehli)। INDIA गठबंधन (alliance)के नाम पर कुछ दिन पहले साथ नजर आने वाली कांग्रेस और टीएमसी (Congress and TMC )के बीच अब तल्खी बढ़ती (growing bitterness)ही जा रही है। पश्चिम बंगाल प्रशासन ने राहुल गांधी क जनसभा को इजाजत देने से इनकार कर दिया है। रविवार को राहुल गांधी की अगुआई में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अंतरगत सिलिगुड़ी में एक जनसभा होनी थी। हालांकि पुलिस से परमिशन ना मिलने की वजह से इसे कैंसल कर दिया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगली मीटिंग अलीपुरद्वार के फालाकाटा में होनी है लेकिन इसको लेकर भी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। इस जनसभा पर भी परिमशन ना मिलने का खतरा मंडरा रहा है।
पुलिस ने क्या बताई वजह
सिलिगुड़ी के पुलिस चीफ सी सुधाकर ने बताया कि 28 जनवरी यानी रविवार को दो परीक्षाएं होनी हैं। इनमें पुलिस भर्ती परीक्षा भी शामिल है। ऐसे में लाउडस्पीकर बजाने और भीड़ इकट्ठा करने की परमिशन नहीं दी जा सकती। परीक्षा की तारीख पहले से ही फिक्स थी। मीटिंग का प्लान बाद में बताया गया। बता दें कि कांग्रेस के न्याय यात्रा असम के बाद गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंची है। वहीं बीच में राहुल गांधी ने दो दिन का ब्रेक ले लिया था और वह दिल्ली लौट गए थे। अब 28 जनवरी को यात्रा दोबारा शुरू हो रही है। यह यात्रा जलपाइगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दीनाजपुर, दार्जलिंग होते हुए आगे बढ़ेगी और फिर बिहार पहुंचेगी।
ममता भी कर रहीं रैलियां
एक तरफ राहुल गांधी पश्चिम बंगाल में हैं तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी भी कई जिलों में जनसभाएं करने वाली हैं। बता दें कि ममता बनर्जी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि राज्य में वह अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। ममता बनर्जी अब कूच बेहार, उत्तर दीनाजपुर, दक्षिण दीनाजपु, मालदा, मुर्शिदाबाद और नदिया में दो फरवरी तक सभाएं करेंगी।
भड़के अधीर रंजन चौधरी
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि काफी पहले ही प्रशासन को न्याय यात्रा को लेकर जानकारी दे दी थी। हमारे लिए यह बहुत बड़ा सवाल है कि आखिर राज्य सरकार इस तरह से बाधाएं क्यों खड़ी कर रही है। हमें जिस सहयोग की उम्मीद थी, वह पश्चिम बंगाल में नहीं मिल रहा है। हमने 28 जनवरी की जनसभा के लिए परमिशन मांगी थी। लेकिन इजाजत देने से इनकार कर दिया गया। वहीं टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष का कहना है कि अधीर रंजन ममता बनर्जी पर भाजपा की जुबान में ही हमला कर रहे हैं। उन्होंने यह भी ठीक नहीं समझा कि राज्या में यात्रा पहुंचने से पहले ममता बनर्जी को जानकारी दी जाए। वे वोग भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी थाना मोड़ से एयरव्यू मोड़ तक रैली कर सकते हैं इसके बाद वह बागडोगरा चले जाएंगे। फिर वह उत्तर दीनाजपुर पहुंचेंगे। ममता बनर्जी ने भी कहा था कि उन्हें जानकारी ही नहीं मिली की यात्रा पश्चिम बंगाल कब पहुंच रही हैष वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आमंत्रित किया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें पत्र लिखा कथा। हमारे सभी नेता चाहते थे कि चाहे 10-15 मिनट के लिए ही लेकन ममता बनर्जी उनके साथ यात्रा में शामिल हों।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved