img-fluid

कांग्रेस निकाल रही परिवर्तन यात्रा, भाजपा सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा सरकार बनेगी

May 18, 2023

खेड़ाखजूरिया। म. प्र. कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी द्वारा निकाली जा रही यात्रा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजराजसिंह पँवार, झारड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रमसिंह सिसोदिया, जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत के साथ महिदपुर विधानसभा परिवर्तन यात्रा का बुधवार को आरंभ ग्राम पाड़ीखेड़ा से किया गया। यात्रा पाड़ीखेडा से मुंडलीभोज, मारूखेड़ा पहुंचने पर एनएसयूआई के अध्यक्ष विकास मेहता द्वारा यात्रा के संयोजक रणछोड़ त्रिवेदी एवं उनके साथ चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पुष्प माला पहनाकर ढोल ढमाके के साथ स्वगात किया गया। यहां से चल कर यात्रा आलाखेड़ा, विलखेड़ा, कामलियाखेड़ी, टिल्याखेड़ी, जवासिया सोलंकी, झांगरा, लसूडिया देवसी, लांबीखेड़ी, आक्याजस्सा, राघवी, शक्करखेड़ी, जोडमा विरभान, भवरासी आदि गांवों से होकर बालरा पहुंची।



यात्रा के ग्राम विलखेड़ा पहुचने पर किसान कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र आंजना द्वारा सभी अतिथियों का साफा बांधकर पुष्प मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। परिवर्तन यात्रा में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी ने सभी गांवों में नुक्कड़ सभा कर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को विजय बनाने की अपील की। नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गए। इस अवसर पर जनपद सदस्य कुलदीपसिंह देवड़ा, मुकेश बामनिया, मनोहरलाल परमार, जितेंद्र सिसौदिया, बालाराम परमार, चंदरसिंह डाबी, अंबाराम परमार, पीरूलाल काचरिया, कमल सिंह चौहान, धनसिंह बापू, मालाराम शर्मा, मुस्ताक शाह, विशाल पंवार, मानसिंह, लक्ष्मीनारायण राठौर, जाहिद मंसूरी, ओमप्रकाश शर्मा सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता यात्रा में उपस्थित रहे। संचालन गोगापुर म.रोड के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत शर्मा ने किया।

Share:

शराब का अवैध परिवहन करते हुए वाहन सहित आरोपी गिरफ्तार

Thu May 18 , 2023
ओबैदुल्लागंज। मंडीदीप औद्योगिक नगरी के सतलापुर थाने के अंतर्गत अवैध शराब का परिवहन करते हुए वाहन सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है जानकारी देते हुए सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि ओबैदुल्लागंज की ओर से मंडीदीप लाई जा रही अवैध शराब को सतलापुर पुलिस ने घेराबंदी कर सेलेरियो कार से 8 पेटी शराब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved