कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, अजयसिंह और गोविंदसिंह जैसे नेताओं को मैदान में उतार सकते हैं
इन्दौर। कांग्रेस इस बार बड़े नेताओं पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है। इनमें कुछ चेहरे ऐसे हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव में हार चुके हैं। पार्टी चाह रही है कि इन नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए। अगर ऐसा रहा तो कमलनाथ, दिग्विजयसिंह (Kamal Nath, Digvijay Singh) लोकसभा चुनाव में मैदान में नजर आएंगे। इंदौर से भी किसी बड़े चेहरे को चुनाव लड़ाया जा सकता है। कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की बैठक में कल प्रदेश के नामों पर चर्चा होने की तैयारी है।
जैसे-जैसे कांग्रेस की सूची में देरी हो रही है, उससे लग रहा है कि कांग्रेस नामों को लेकर कशमकश की स्थिति में है। जिस तरह से भाजपा ने अपनी पहली सूची में करीब एक तिहाई नाम घोषित कर दिए हैं, उससे कांग्रेस भी इन सीटों पर दमदार नाम जारी करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कांग्रेस ने दावा किया था कि वह अपनी पहली सूची फरवरी में ही घोषित कर देगी, लेकिन विधानसभा चुनाव की तरह वह मात खा गई और भाजपा ने 2 मार्च को अपनी पहली सूची में 195 नाम जारी कर दिए। कांग्रेस ने इसको लेकर बहाना बनाया कि अभी पूरी कांग्रेस राहुल गांधी की न्याय यात्रा में व्यस्त है। प्रदेश में कल न्याय यात्रा का समापन हो चुका है और कल ही कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की बैठक दिल्ली में हो चुकी हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। सूत्रों के अनुसार 9 मार्च को मध्यप्रदेश के नामों पर चर्चा की जा सकती है। आज सभी नेता यात्रा की थकान मिटाने में व्यस्त हैं। कल प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ-साथ कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है। इस बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि कांग्रेस कई सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में उम्मीदवार के रूप में खड़ा कर सकती है। इनमें कमलनाथ और दिग्विजयसिंह जैसे नाम प्रमुख हैं। हालांकि अभी तय नहीं है कि इन्हें किन सीटों पर उतारा जाएगा। वहीं अजयसिंह, गोविंदसिंह, सुरेश पचौरी, सज्जनसिंह वर्मा, बाला बच्चन, कांतिलाल भूरिया (Jai Singh, Govind Singh, Suresh Pachauri, Sajjan Singh Verma, Bala Bachchan, Kantilal Bhuria) जैसे नाम भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाया जाना है। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि इंदौर और उज्जैन जैसी सीटों पर कोई बड़ा नाम ही तय किए जाने की संभावना नजर आ रही है, ताकि भाजपा के प्रत्याशियों से बराबरी का मुकाबला किया जा सके। हालांकि अभी तक भाजपा ने भी इन सीटों पर अपने नाम तय नहीं किए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved