उज्जैन। जर्जर सड़कों की तरफ जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराने हेतु गंगेड़ी से हासामपुरा तक कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों एवं किसानों के साथ सद्बुद्धि यात्रा निकाली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान शामिल हुए। पदयात्रा में लोगों का दर्द सामने आया, किसानों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि लहसुन-प्याज के भाव नहीं मिल रहे, सोयाबीन की फसल खराब होने की कगार पर है, बीमा, मुआवजा मिला नहीं, भाजपा के राज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, सड़कें ठीक नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं, जीना दूभर हो गया है।
श्री वशिष्ठ ने कहा कि ग्रामीण अंचल में किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याओं की ओर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराने हेतु पदयात्रा निकाली गई। बद्रीलाल पटेल पूर्व सरपंच एवं शिवनारायण शर्मा ने कहा कि हर तरफ से किसान परेशान है, कई लोग गिर गए घायल हो गए, पेपर में आते हैं कि भूमिपूजन हो गया, सड़क स्वीकृत हो गई पर आज तक नहीं बना। कागज में सड़कें बन रही है, वास्तविकता में नहीं। राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार गुरूवार को गंगेड़ी से ब्रजराजखेड़ी होते हुए हासामपुरा तक जर्जर मार्ग पर निकाली गई पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण भी शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved