img-fluid

‘कांग्रेस अपने संकट से निपट नहीं पा रही, 18 उम्मीदवारों के नाम…’, CM मोहन यादव का विपक्ष पर तंज

March 20, 2024

भोपाल: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर देशभर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का खेल जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतने संकट हैं कि निपट ही नहीं रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) ने अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन कांग्रेस ने अभी भी अपने 18 उम्मीदवारों (18-candidates) के नामों की घोषणा नहीं की है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पक्ष में माहौल बना हुआ है. प्रदेश में जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का वातावरण दिख रहा है.


सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर तंज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी को जनता का रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा, ” मध्य प्रदेश में बीजेपी ने ज्यादातर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. हम चाहते हैं कि लोकतंत्र में सभी पार्टियां स्वस्थ रहें लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस अच्छी स्थिति में नहीं है. मेरी जानकारी के अनुसार, 18 उम्मीदवारों के नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं.

पीएम मोदी के पक्ष में माहौल- मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने दावा किया मध्य प्रदेश में माहौल पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में है. हमारे उम्मीदवार फॉर्म दाखिल कर रहे हैं. मैं सीधी के उम्मीदवार का फॉर्म भरवाने जा रहा हूं. हमारे वरिष्ठ मंत्री प्रह्लाद पटेल भी मेरे साथ जा रहे हैं. बता दें कि पहले चरण के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन आज (20 मार्च) से शुरु हो चुके हैं.

Share:

MP कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने में क्यों हो रही देरी? सामने आई ये बड़ी वजह

Wed Mar 20 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन कांग्रेस अब तक सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाई है. इसकी बड़ी वजह पार्टी के भीतर दिग्गज नेताओं को चुनाव लड़ाने को लेकर छिड़ा संग्राम है. राज्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved