मुंबई: पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने लोगों से अपील की है कि वे कांग्रेस पार्टी को चुनकर अपना वोट बर्बाद न करें और इसके बजाय सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगियों के साथ जाएं. आज लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. निरुपम ने कहा कि ‘मैं मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कि वे भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट दें, और कांग्रेस को वोट देकर वोट बर्बाद न करें.’ निरुपम ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी मुंबई में एक हेरिटेज इमारत की तरह है, जो अब रहने लायक नहीं है. पुराने और थके हुए नेता उस इमारत को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे देश की स्थिति नहीं बदल सकते.’
निरुपम को इस महीने की शुरुआत में ‘पार्टी विरोधी’ बयानों के लिए कांग्रेस से निकाल कर दिया गया था. जबकि उन्होंने जवाब में दावा किया कि उन्होंने पहले ही ‘इस्तीफा दे दिया है.’ कांग्रेस से निकाले जाने के बाद निरुपम ने देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेताओं पर यह तंज कसा है. पार्टी से निकाले जाने से पहले निरुपम ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाली पार्टी में ‘पांच शक्ति केंद्र थे: खुद खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया और राहुल गांधी, और महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाड्रा.’
महाराष्ट्र के मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व सांसद निरुपम मौजूदा चुनावों के लिए उम्मीदवार के रूप में विचार नहीं किए जाने से ‘नाराज’ थे. यह सीट कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के खाते में चली गई. शुक्रवार के पहले चरण में महाराष्ट्र की पांच सीटों पर भी मतदान हो रहा है. इनमें भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली-चिमूर, नागपुर और रामटेक शामिल हैं. महाराष्ट्र राज्य 543 सीटों वाली लोकसभा में 48 सदस्य भेजता है, जो उत्तर प्रदेश (80) के बाद सबसे अधिक है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved