गुना: केंद्रीय मंत्री और भाजपा (BJP) की मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की गुना लोकसभा सीट से उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने अंत की तरफ बढ़ रही है और वो खुद को ‘दीमक’ की तरह चाट रही है. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी है और कोई भी उसके साथ नहीं रहना चाहता. हालांकि पार्टी ने कई सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, लेकिन इसके कुछ उम्मीदवार चुनाव की दौड़ से हट गए हैं.
बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 2020 में कांग्रेस से अपना 18 साल पुराना नाता तोड़ लिया और भाजपा में शामिल हो गए. सिंधिया ने अपने प्रति वफादार 22 कांग्रेस विधायकों के साथ इस्तीफा दे दिया था, जिससे तत्कालीन 15 महीने पुरानी कमल नाथ (Kamalnath) के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार गिर गई थी और राज्य में भाजपा की सत्ता आगई थी.
कांग्रेस के इस आरोप पर निशाना साधते हुए कि भाजपा सत्ता में लौटी तो संविधान बदल देगी, सिंधिया ने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाली पार्टी अब संविधान का पाठ पढ़ा रही है. चुनाव प्रचार के बीच गुना से शिवपुरी जाते समय सिंधिया ने कहा, ”कांग्रेस विचारधारा, मानव संसाधन के मामले में दिवालिया हो गई है. कोई भी कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहता और पार्टी में किसी के लिए कोई मान-सम्मान नहीं है.”
उन्होंने कहा, ”जिस पार्टी ने चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करने के लिए अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए) का 91 बार इस्तेमाल किया, जिस पार्टी के प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश जाने से पहले मुख्यमंत्री बदल दिया था, जिस पार्टी ने देश में आपातकाल लगाया था वो अब हमें संविधान पर सबक दे रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “चुनाव में अपने ही उम्मीदवार डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को हराने वाली पार्टी देश को दलितों और संविधान के मुद्दों पर उपदेश दे रही है,उसे अपने ट्रैक रिकॉर्ड को देखना चाहिए. संविधान पर बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि संविधान भाजपा का धर्मग्रंथ है और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि किसी में भी संविधान को बदलने की हिम्मत नहीं है.
2019 के मुकाबले लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में मतदान प्रतिशत में गिरावट के बारे में पूछे जाने पर, सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी 29 संसदीय क्षेत्रों में कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलेगा क्योंकि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 फीसदी और दूसरे चरण में 66.71 फीसदी मतदान हुआ. जबकि 2019 में पहले चरण में 69.43 फीसदी और दूसरे चरण में 69.64 फीसदी मतदान हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved