जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा, राजस्थान में (In Rajasthan) कांग्रेस (Congress) को स्पष्ट बहुमत (Clear Majority) मिलने जा रहा है (Is Going to Get) । सब ने जमकर मतदान किया। राजस्थान में अंडर करंट की तरह माहौल बना। हमने कोई कमी नहीं रखी । 3 दिसंबर को जो भी नतीजे होंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे। हमने कोई कमी नहीं रखी और जनता ने भी कोई कमी नहीं रखी… कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है।
राजस्थान ने रविवार को 2018 के चुनाव मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब राज्य की विधानसभा के 200 सदस्यों में से 199 सदस्यों को चुनने के लिए 75.45 प्रतिशत वोट पड़े, जिसमें महिला मतदाताओं ने मतदान प्रतिशत में पुरुषों को पछाड़ दिया।बाकी 1 सीट पर चुनाव टाल दिया गया है। डाक मतपत्र और घरेलू मतदान के बिना मतदान का आंकड़ा 74.40 प्रतिशत है। पिछले चार चुनावों में यह सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है। एक चुनाव अधिकारी ने कहा, महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.72 प्रतिशत रहा, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 74.53 प्रतिशत रहा और कुल मिलाकर 74.62 प्रतिशत रहा।उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों में ईवीएम डेटा के अनुसार, 74.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जिसमें 74.71 प्रतिशत पोस्टल बैलेट वोट शामिल थे।
उन्होंने कहा, “इस बार ईवीएम के जरिए 74.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, जिसमें 75.45 फीसदी पोस्टल बैलेट वोट भी शामिल हैं।”उन्होंने बताया कि मौजूदा चुनाव में सबसे अधिक मतदान जैसलमेर जिले में हुआ, जहां 82.32 प्रतिशत दर्ज किया गया।सबसे कम वोट पाली जिले में 65.12 प्रतिशत पड़े। कम मतदान वाले जिलों में सिरोही (66.62 प्रतिशत), करौली (68.38 प्रतिशत) और जालौर (69.56 प्रतिशत) शामिल हैं।उन्होंने बताया कि जैसलमेर जिले की पोकरण सीट पर सबसे अधिक 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारी ने कहा, “सबसे कम 60.10 फीसदी वोट पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन सीट पर पड़े।”राज्य की 199 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1863 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में सील हो गई है। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved