• img-fluid

    कांग्रेस मेरी कब्र खोदने का सपना देख रही, मैं गरीबों का जीवन सुधार रहा-PM मोदी

  • March 12, 2023

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (Bangalore-mysore expressway) को राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले मांडया में एक रोड शो भी किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों के दोनों ओर लंबी कतारों में खड़ी रही और प्रधानमंत्री की गाड़ी पर फूलों की बारिश की. लोगों ने जयकारे भी लगाए.

    बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे परियोजना में NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन का बनाया जाना भी शामिल है. इस 118 किलोमीटर लंबी परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से बनाया गया है. यह बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा के समय को लगभग 3 घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगा और इस क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक साधन के रूप में कार्य करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एक महत्वपूर्ण रोड परियोजना है, जो कर्नाटक के विकास में योगदान देगी.


    कांग्रेस ‘मोदी की कब्र खोदने’ का सपना देख रही- PM मोदी
    मांड्या में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ‘मोदी की कब्र खोदने’ का सपना देख रही है. कांग्रेस ‘मोदी की कब्र खोदने’ में व्यस्त है जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने और गरीबों के जीवन को आसान बनाने में व्यस्त हैं.

    इथेनॉल से किसान की आय बढ़ेगी- PM मोदी
    पीएम मोदी ने कहा कि हमने तय किया कि गन्ने से बनने वाले इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाएंगे. यानी गन्ने की ज्यादा पैदावार होने पर उससे इथेनॉल बनाया जाएगा, इथेनॉल से किसान की आय सुनिश्चित की जाएगी.

    अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये दिए- PM मोदी
    पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में कई दशकों से सिंचाई के जो प्रोजेक्ट्स लटके थे, उसे भी तेजी से पूरा कर रहे हैं. इस साल बजट में केंद्र सरकार ने अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इससे कर्नाटक के बड़े हिस्से में सिंचाई से जुड़ी परेशानियों का समाधान होने वाला है.

    Share:

    विराट कोहली के लॉकेट चूमते ही गूंज उठा मैदान, टेस्ट में शतकों का सूखा खत्म

    Sun Mar 12 , 2023
    नई दिल्ली: भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे रही है. पिछले तीन मुकाबलों की तुलना में फैंस के लिए यह मैच पैसा वसूल साबित हुआ. वजह थे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli). रन मशीन का बल्ला अहमदाबाद में जमकर बोला है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved