डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) पार्टी किसानों (Farmers) को लेकर बड़ा मुद्दा बना रही है. दरअसल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने ग्रामीणों से अपील की है कि सोयाबीन (Soybean) की एसएसपी का मांग को लेकर किसान व उनके संगठन 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाओं में सरकार को 2 प्रस्ताव पारित कराकर सरकार को भेजने का काम करें. जिससे अन्नदाताओं को उनकी उपज का सही दाम मिल सके.
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि प्रदेश के किसान विभिन्न मंचों से अपनी फसलों के उचित दाम के लिए आवाज उठा रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर प्रदेश भर में किसान न्याय यात्रा (Kisan Nyay yatra) निकाली है.
अरुण यादव ने कहा, ”आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर होने जा रही प्रदेश की ग्राम सभाओं में यह प्रस्ताव पारित कराएं कि किसानों को उनका हक मिल सके. किसानों को सोयाबीन का मूल्य 6000 रुपये प्रति क्विंटल, धान का मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल एवं मक्का का मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाए.”
अरुण यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचल की जनता के साथ भी देश की सरकार अन्याय कर रही है, जहां शहरी क्षेत्र में धानमंत्री आवास योजना की राशि दो लाख पचास हजार रुपये दी जाती है, वहीं ग्रामीण अंचल में यह राशि मात्र एक लाख बीस हजार रुपये ही दी जाती है, यह ग्रामीणों के साथ भेदभाव है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी शहर के बराबर 2 लाख 50 हजार की राशि दी जाए. उक्त दोनों प्रस्ताव को ग्रामीण जन ग्राम सभा में भारी संख्या में उपस्थित होकर पारित कराएं ताकि जन जन के हक की आवाज देश और प्रदेश की राजधानी तक पहुंच सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved