नागपुर: संसद में गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. बी.आर. अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद मचे सियासी बवाल के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस को माफी मांगने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर का बार-बार अपमान किया और अब देश से माफी मांगने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया.
फडणवीस ने नागपुर में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि कोई नेहरू-गांधी परिवार से बड़ा बने. फडणवीस ने कहा, कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. उनकी चिंता थी कि नेहरू-गांधी परिवार से बड़ा कोई न बने. कांग्रेस ने अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान को गलत तरीके से पेश किया है. बीजेपी और अमित शाह अंबेडकर का अपमान सपने में भी नहीं कर सकते.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved