इंदौर (Indore): मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल (Vivek Khandelwal), गिरीश जोशी (Girish Joshi) ने बताया कि आज इंदौर नगर पालिका निगम ने इंदौर शहर में हुए गड्ढों को भरने के लिए नई तकनीक का उपयोग करते हुए भंडारी मिल चौराहा पर केमिकल युक्त कंक्रीट, गिट्टी, रेती से गड्ढों का भराव किया था और कहा गया था कि यह सड़क दो घंटे बाद यातायात के लिए चालू कि जा सकती हैं,और यह गड्ढे नई टेक्नोलॉजी के कारण कभी नहीं खराब होंगे.
आज भंडारी मिल चौराहे पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल नई तकनीक से भरे हुए गड्ढे को देखने पहुंचा वह पाया कि आज दिन में हुई बारिश के बाद वहां पर वापस से किया गया भराव बारिश में घुल गया और वापस वहां पर गड्ढे हो गए और सड़क जगह जगह से उखड़ गई महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निरंतर नए-नए प्रयोग कर इंदौर शहर के करदाताओं के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है, ना उनके पास कोई शहर की गड्ढों को मुक्त करने से कोई तकनीक है, ना कोई विजन है,वह केवल नए-नए प्रयोग कर कर टीआरपी बटोरने का काम करते हैं.
कांग्रेस ने तत्काल गड्ढे भरने के लिए दिए गए गए टेंडर को वापस लेने की मांग की है और कांग्रेस ने सभी राजनीतिक दलों को बुलाकर इंदौर शहर को गड्ढा मुक्त करने के प्रयासों के लिए महापौर से आल पार्टी मीटिंग बुलाने की मांग की है, जिसमें इंदौर शहर के इंजीनियर,तकनीकी कर्मचारी और तमाम ऐसे लोग जो इस तरह का कार्य करते हैं,उनके साथ में महापौर मीटिंग करें और इंदौर शहर को इन गड्ढों से मुक्त करने के लिए सुझाव ले आज निरीक्षण के दौरान इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव,कमलेश पटेल धर्मेंद्र डाक से कविता कुशवाहा उपस्थित
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved