img-fluid

किसानों पर फिर दांव लगाने की तैयारी में कांग्रेस

March 06, 2023

  • कर्जमाफी और फसलों के दाम बढ़ाने का देगी वचन

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर किसानों पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है। कर्जमाफी योजना को फिर वचन पत्र में शामिल करेगी साथ ही इस बार फसलों के दाम बढ़ाने का भी वचन देगी। इसमें गेहूं, धान सहित अन्य उपज शामिल होंगे। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने किसान ऋण माफी योजना का वचन दिया था। इसे समर्थन भी मिला और वर्ष 2018 में 15 साल बाद प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी हुई थी।


अभी तक ऋण माफी योजना का लाभ पाने से वंचित किसानों के लिए योजना को लागू करने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता देने की घोषणा की जा चुकी है। वचन पत्र में किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने का भी प्रविधान रखा जाएगा। इसके लिए ऐसी योजना लागू की जाएगी, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष घोषित होने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक राशि प्राप्त हो। पार्टी ने हाल ही में विधानसभा में तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदने की मांग की। इस दौरान विभिन्न किसान संगठनों से भी किसानों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली गई है ताकि उसके समाधान की कार्ययोजना वचन पत्र में प्रस्तुत की जा सके।

Share:

कमलनाथ का ऐलान... महिलाओं को हर महीने देंगे 1500 रुपए

Mon Mar 6 , 2023
किसान सम्मान निधि से 3 गुना अधिक आर्थिक सहायता देने वाली योजना भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी महिला सशक्तीकरण के नाम पर घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved