img-fluid

CM शिवराज पर कांग्रेस प्रभारी सुरजेवाला ने लगाया संपत्ति गिरवी रखने का आरोप

September 03, 2023

भोपाल: विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) से पहले मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. प्रदेश के दो मुख्य सियासी जमातें बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक दूसरे पर लगातार जबानी हमलावर हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर जमकर निशान साधा. उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर दावा किया कि ‘मध्य प्रदेश में बीजेपी बिखर रही है, टूट रही है. शिवराज सिंह चौहान पैनिक मोड (panic mode) में हैं.’

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Congress leader Randeep Surjewala) ने प्रदेश में बीजेपी की अगुवाई वाली शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा, क्रैकिंग, डिसइंटीग्रेटिंग एंड ब्रेकिंग- ये हाल में बीजेपी के साथ हो रहा है. इसलिए शिवराज सरकार आनन-फानन में प्रदेश की संपत्ति कर्ज में गिरवी रखकर कुछ भी घोषणा करे जा रही है. उन्होंने मध्य प्रदेश में बीजेपी के कार्यकाल पर तंज करते हुए कहा, जिस व्यक्ति ने 18 साल पाप किए हों वो 30 दिन में उनका प्रायश्चित कैसे कर सकता है. शिवराज सिंह चौहान के पाप का घड़ा भर गया है, उनके पाप और जुल्मों की सजा भगवान महाकाल देंगे और महाकालरूपी साढ़े आठ करोड़ मध्य प्रदेश की जनता भी देगी.

 


इससे पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर संदेश जारी करते हुए बीजेपी पर झूट बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के संदेश का स्क्रीन शाट शेयर करते हुए लिखा, ‘अपने अपने झूठ से, एक दूसरे पर हमला बोलते हुए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी में होड़ लगी है, मेरा झूठ, सबसे मजबूत.’

दरअसल, सुरजेवाला ने सीएम खट्टर एक बयान की तुलना में शिवराज सिंह के बयान से की है. शनिवार (2 सितंबर) को पोस्ट किये गये इस संदेश में सीएम खट्टर ने कहा था कि जनता को मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाये.’

इस संदेश में रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सिंह चौहान के बयान को भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने प्रदेश की ‘लाडली बहना योजना’ की रकम को लेकर कहा कि, सावन से 3 दिन पहले मैंने 250 रुपये डाले थे. 10 सितंबर को एक हजार और डालूंगा. इसके बाद अक्टूबर से हर महीने 1250 रुपये दिये जायेंगे. सीएम शिवराज ने योजना की राशि बढ़ाने का वादा करते हुए कहा कि, बहनों तुम्हारा भाई यहीं नहीं रुकेगा, धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दूंगा.

Share:

पहली बार महिला टी20 में आठ विकेट से शिकस्त दी श्रीलंका ने इंग्लैंड को

Sun Sep 3 , 2023
चेम्सफोर्ड । श्रीलंका (Sri Lanka) ने इंग्लैंड (England) को पहली बार (For the First Time) महिला टी20 में (In Women’s T20) आठ विकेट से (By Eight Wickets) शिकस्त दी (Defeated) । श्रीलंका की इंग्लैंड पर पहली बार महिला टी-20 में आठ विकेट की आश्चर्यजनक जीत में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के जरिए प्लेयर ऑफ द मैच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved